जीवन दायनी अरपा घाट पर छठ महापर्व मनाने समिति गठित: प्रवीण झा अध्यक्ष ,अभय नारायण सचिव

0
Screenshot_20211011-094854

जीवन दायनी अरपा घाट पर छठ महापर्व मनाने समिति गठित: प्रवीण झा अध्यक्ष ,अभय नारायण सचिव

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 अक्टूबर 2021

बिलासपुर. सूर्य उपासना एवं पूजा का महापर्व पर श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाने हेतु छठ महापर्व के लिए वर्ष 2021 की समिति का गठन किया गया है। इस बार छठ महापर्व का शुभारंभ 8 नवम्बर को नहा खा एवं संध्या अरपा मइया की महाआरती से होगी। 9 नवम्बर को खरना, 10 नवम्बर को संध्या अर्घ्य एवं 11 नवम्बर को सुबह अर्घ्य के साथ 36 घंटे के व्रत का समापन होगा।

इसी परिप्रेक्ष्य में छठघाट पर छत पर्व की तैयारी एवं सफल आयोजन हेतु पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच, भोजपुरी एवं सहजानंद समाज के श्रद्धालु भक्तों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर इस बार भी धूमधाम से छठ पर्व मनाने का संकल्प लिया। समाज के वरिष्ठ सदस्य एसपी सिंह, एचपीएस चौहान, आरपी सिंह के द्वारा छठ पूजा के सफल संचालन हेतु अस्थाई समिति बनाई गई जिसमें सर्वसम्मति से छठ पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवीण झा, सचिव अभय नारायण राय, उपाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, विजय ओझा, संयुक्त सचिव मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र कुमार दास को मनोनयन किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *