भूपेश केबिनेट की घोषणा : 20 लाख रुपये तक इलाज जरूरत मंद को देगी छत्तीसगढ़ सरकार, देखिये विस्तृत रपट

2
images (72)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 16 नवंबर 2019

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता मे आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के सभी नागरिकों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार सुविधा प्रदान करने हेतु नई स्वास्थ्य योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। (अब ट्रस्ट मोड पर कार्य किया जाएगा )

अब सिर्फ डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में राज्य में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली समस्त योजनाएं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) योजना इस नई योजना में समाविष्ट हो जाएंगी।

इस नई योजना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल परिवार के साथ ही सभी प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रूपए तक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी एवं अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रूपए तक इलाज की सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना
वे बीमारियां जो योजनांतर्गत शामिल नही है या हितग्राही का नाम सूची में नही है या नई योजना अंतर्गत बीमा कवर राशि इलाज हेतु पर्याप्त नही है, उन परिवारों के लिए वर्तमान में लागू संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसमें मुख्यमंत्री के अनुमोदन से प्रति परिवार 5 लाख रूपए से अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

About The Author

2 thoughts on “भूपेश केबिनेट की घोषणा : 20 लाख रुपये तक इलाज जरूरत मंद को देगी छत्तीसगढ़ सरकार, देखिये विस्तृत रपट

  1. What i do not understood is actually how you’re no longer really much more neatly-appreciated than you may be right now. You are very intelligent. You recognize therefore considerably in the case of this subject, produced me personally consider it from so many varied angles. Its like women and men aren’t interested except it¦s one thing to accomplish with Woman gaga! Your individual stuffs outstanding. Always take care of it up!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed