केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा 5 अक्टूबर को

0
IMG-20211004-WA0045

केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा 5 अक्टूबर को

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 अक्टूबर 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का कल पहली बार रायपुर आगमन हो रहा है , यहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही वित्त मंत्रालय के अधीन विभागों के अधिकारियों व अलग-अलग प्रतिनिधियों से चर्चा भी करेंगी। दरअसल उनके यहां आने की मुख्य वजह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुये सेवा और समर्पण अभियान है , जो सात अक्टूबर तक चलेगा। इस बीच केन्द्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में जाने की जिम्मेदारी दी गई है , इसके तहत छत्तीसगढ़ का जिम्मा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को मिला है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे कल सुबह दस बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी , वहां से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जायेंगी। इस बीच कई स्थानों पर उनका स्वागत किया जायेगा।भाजयुमो के कार्यकर्ता उनके स्वागत में बाइक रैली निकालेंगे। ठाकरे परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के बाद वे स्थानीय नेताओं से भेंट करेंगी और भाटागांव वैक्सिनेशन सेंटर जाकर वहां कोरोना वैक्सिनेशन प्रोग्राम के बारे में जानकारी लेंगी। इसके बाद वे पहुना जायेंगी , जहां लंच के बाद तेलीबांधा तालाब में जल संरक्षण का जायजा लेकर टाउन हॉल में ब्लड डोनेशन कैम्प जायेंगी और भाजयुमो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी एवं रक्त शिविर का अवलोकन करेंगी। इसके बाद एक होटल में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। फिर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के निवास पर भेंट करने के बाद रात्रि आठ बजे की फ्लाइट से दिल्ली लौट जायेंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *