अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस के अवसर पर : संसदीय सचिव रश्मि आशिष सिंह एंव छत्तीसगढ शासन योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह द्वारा वृध्दजनो का सम्मान साल व श्रीफल से
अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस के अवसर पर : संसदीय सचिव रश्मि आशिष सिंह एंव छत्तीसगढ शासन योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह द्वारा वृध्दजनो का सम्मान साल व श्रीफल से
भुवन वर्मा बिलासपुर 1 अक्टूबर 2021
बिलासपुर । अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव रश्मि आशिष सिंह एंव छत्तीसगढ शासन योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह द्वारा वृध्दजनो का सम्मान साल व श्रीफल भेट कर किया गया।
बिलासपुर के श्रीराम मंदिर सभागृह तिलक नगर मे छत्तीसगढ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह मे अतिथि के रुप मे तखतपुर विधायक रश्मि सिंह व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ठाकुर आज उपस्थित हुए। इनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रो मे प्रशंसनीय कार्य किये वृद्ध जनो को जहाॅ सम्मानित किया गया वही श्रवण यंत्र छतरी छङी जैसे समाग्री का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण के अधिकारी कर्मचारीयो के अतिरिक्त नगर के सैकङो के तादात मे गणमान्य नागरिकविशेष रूप से उपस्थित थे।