छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएं कर्मचारी संघ के तत्वावधान में : 20 वर्षों से लंबित पदोन्नति और वेतनमान में सुधार को लेकर 2 अक्टूबर को मौन सत्याग्रह

1
Screenshot_20211001-101305

छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएं कर्मचारी संघ के तत्वावधान में : 20 वर्षों से लंबित पदोन्नति और वेतनमान में सुधार को लेकर 2 अक्टूबर को मौन सत्याग्रह

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 अक्टूबर 2021

रायपुर । छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएं कर्मचारी संघ के तत्वावधान में 20 वर्षों से लंबित पदोन्नति और वेतनमान में सुधार को लेकर संघ के आव्हान पर आजाद चौक रायपुर स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर 2 अक्टूबर दोपहर 1:00 से 3:00 तक मौन सत्याग्रह कर शासन का ध्यान आकर्षित करेंगे । और साथ ही मांग की पूर्ति हेतु मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री और प्रमुख सचिव के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन देंगे,,, जारी विज्ञप्ति में संघ के प्रांत अध्यक्ष चितरंजन साहा, संघ के कर्मचारी नेता अरुण शुक्ला, अविनाश शर्मा , सतीश तिवारी सुनील गुप्ता छवि सिंह संतोष चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे ।,,,छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 20 वर्षों से हमारी मांगों को शासन ने अनदेखा किया है,, धरना प्रदर्शन चर्चा ज्ञापन कि हमें हमेशा उपेक्षा हुई है,, पदोन्नति के पद को ड्राइंग केडर घोषित कर पदोन्नति को रोक दिया गया है, जबकि उच्चाधिकारी स्वयं स्वीकार करते हैं कि इसमें त्रुटि हुई है। क्योंकि पदोन्नति के पद ड्राइंग केडर नहीं हो सकते किंतु सुधारने के लिए कोई तैयार नहीं है ।,,पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले कर्मचारियों को केंद्र के समान वेतनमान देने के लिए तिवारी कमेटी की रिपोर्ट को नकार दिया गया है,, जबकि इसके बाद स्वास्थ्य संचालनालय से वेतनमान में सुधार की आवश्यकता प्रतिपादित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जो कि आज दिनांक तक लंबित है । शासन से लगातार उपेक्षित व्यवहार के कारण संघ के निर्णय अनुसार महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष आजाद चौक में 2 घंटे मौन सत्याग्रह कर शासन का ध्यानाकर्षण करेंगे ,,और महात्मा गांधी जी से प्रार्थना करेंगे की मांग की पूर्ति हेतु शासन को सद्बुद्धि दे । ,,

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएं कर्मचारी संघ के तत्वावधान में : 20 वर्षों से लंबित पदोन्नति और वेतनमान में सुधार को लेकर 2 अक्टूबर को मौन सत्याग्रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed