सक्षम छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा अष्टावक्र जी की जयंती पर : अष्टावक्र जी एवं दिव्यांगता विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी

0

सक्षम छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा अष्टावक्र जी की जयंती पर : अष्टावक्र जी एवं दिव्यांगता विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 सितंबर 2021

रायपुर । सक्षम छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा अष्टावक्र जी की जयंती पर,,, अष्टावक्र जी एवं दिव्यांगता,, इस विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी संपन्न हुआ,, कार्यक्रम में डॉक्टर राजकुमार सचदेव जी, प्राध्यापक, शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर ने अष्टावक्र जी की विद्वता और उनके द्वारा राजा जनक की सभा में सभी विद्वानों को शास्त्रार्थ में पराजित करने का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया,, उन्होंने कहा कि शिक्षा द्वारा दिव्यांग होने पर भी व्यक्ति विभिन्न क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है,, संगठन मंत्र डॉक्टर संतोष सोनी चांपा, भजन श्री रमाकांत सिंह चंदेल सीपत, तथा आभार प्रदर्शन श्री लोकनाथ सेन बलोदा बाजार ने प्रस्तुत किया,, कार्यक्रम का संचालन सक्षम के प्रांत महामंत्री अनूप कुमार पांडे ने किया,, कार्यक्रम में बेमेतरा से हिम कल्याणी साहू ,राजनांदगांव से श्री विष्णु जी तथा श्री विजय मानिकपुरी जी भाटापारा से सक्षम के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजेश अवस्थी रायपुर से सक्षम के संगठन मंत्री श्री राम जी राजवाड़े, श्रीमती संगीता चौबे ,चांपा जांजगीर से डॉ कमल किशोर कौशिक ,बिलासपुर से श्रीमती सेफाली निर्मल घोष ,श्रीमती रेखा गुल्ला सहित सक्षम के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *