भूपेश बघेल मुख्यमंत्री, टीएस बाबा, शैलेश पांडे ,बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे स्वामी शंकराचार्य के शरण में : मांगी अपनी अपनी मनोकामनाएं की कामना

0

भूपेश बघेल मुख्यमंत्री, टीएस बाबा, शैलेश पांडे बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे स्वामी शंकराचार्य के शरण में : मांगी अपनी अपनी मनोकामनाएं की कामना

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 सितंबर 2021

रायपुर । जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद स्वामी जी महाराज के संगठन के सदस्यों द्वारा सनातन संस्कृति संरक्षण और रास्ट्र उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत प्रांतीय संगोष्ठी एवं सत्संग समारोह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित श्री सुदर्शन संस्थान में प्रांतीय संगोष्ठी एवं सत्संग समारोह का वृहद आयोजन 26 एवं 27 सितंबर को किया गया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम राजधानी रायपुर के रावांभाटा स्थित श्री सुदर्शन संस्थानम में गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने उनके उपदेश का श्रवण भी किया।

उक्त कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य ने उद्बोधन देते हुए प्रदेश व देश के सुख समृद्धि और शांति के लिए लिए दिये । अपनी वृहद उद्बोधन जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती श्री सुदर्शन संस्थानम् में आयोजित 2 दिवसीय प्रांतीय संगोष्ठी एवं सत्संग समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर आए हैं। उक्क्त अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा के दौरान शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी को छत्तीसगढ़ में गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी कर गौठानों में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा है, जिसका किसान भी स्वप्रेरणा से खेतों में उपयोग कर रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ जैविक खेती की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि अब राज्य सरकार की योजना गोबर से बिजली बनाने की है। इसकी संभावनाओं का अध्ययन किया जा रहा है। शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी ने इन कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल बृज मोहन अग्रवाल सहित प्रदेशभर के निश्चलानंद के अनुयाई एवं भक्तगण उपस्थित थे उपस्थित थे।
:

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *