यूपी चुनाव परिपेक्ष : छत्तीसगढ़ मछुआ समाज के नेता समीक्षा और सामाजिक कार्यकर्ताओं का नब्ज़ टटोलने संसदीय सचिव गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद और मछूआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सीपत सरपंच राजेन्द्र धीवर पहुचे बनारस
यूपी चुनाव परिपेक्ष: छत्तीसगढ़ मछुआ समाज के नेता समीक्षा और सामाजिक कार्यकर्ताओं का नब्ज़ टटोलने संसदीय सचिव गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद और मछूआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सीपत सरपंच राजेन्द्र धीवर पहुचे बनारस
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 सितंबर 2021
सीपत/ बिलासपुर । आगामी वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा और सामाजिक कार्यकर्ताओं का नब्ज़ टटोलने छग शासन के संसदीय सचिव गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद और मछूआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सीपत सरपंच राजेन्द्र धीवर मंगलवार को उत्तरप्रदेश के बनारस पहुंचे। छ.ग. के दोनों नेताओं ने पूर्वांचल व उत्तरांचल क्षेत्र का दौरा किया और प्रयागराज, बनारस लखनऊ, दिव्यापुर,मथुरा, मुजफ्फरनगर में कांग्रेस पदाधिकारी के साथ मछुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक ली बैठक को सम्बोधिक करते हुए छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश मछुआ कांग्रेस प्रभारी कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने मत्स्य नीति को कृषि का दर्जा दिया हैं और नई मछूआ नीतियो की बात को मछूआ समाज के लिए उनके हित की नीति निर्धारण की योजना बनाई है इससे समाज का उत्थान होगा। बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ मछूआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि उत्तरप्रदेश में 150 विधानसभा ऐसे है जहाँ मछुआ समाज का प्रभाव है पूरे उत्तर प्रदेश में 13 प्रतिशत समाज का वोट है धीवर ने कहा समाज एकजुटता दिखाकर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी इसके लिए जगह जगह बैठक आयोजित कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर उत्तरप्रदेश मछुआ प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र निषाद, जिलाध्यक्ष मछुआ कांग्रेस बनारस प्रकाश साहनी,प्रदेश संगठन सचिव विक्रांत साहनी , प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मांझी, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कश्यप सहित मछुआ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं काग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।