नवी मुंबई के संचालक मंडल बैठक में नेफ्सकाब : शीर्ष सहकारी संस्था के डायरेक्टर बने बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष – अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़

0
IMG-20210923-WA0055

नवी मुंबई के संचालक मंडल बैठक में नेफ्सकाब : शीर्ष सहकारी संस्था के डायरेक्टर बने बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष – अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 सितंबर 2021

मुम्बई । नेशनल फेडरेशन आफ स्टेट कोआपरेटिव्ह बैंक्स नवी मुंबई के संचालक मंडल की बैठक आज दिनांक 23.09.2021 को हाटल कोर्टयार्ड मेरियेट मुंबई में आयोजित हुआ। नेफ्सकाब राष्ट्रीय स्तर की शीर्ष सहकारी संस्था है। नेफ्सकाब के संचालक मंडल की बैठक में बैजनाथ चंद्राकर को नेफ्सकाब का राष्ट्रीय डायरेक्टर बनाया गया। बैजनाथ चंद्राकर के नेफ्सकाब के डायरेक्टर पद पर मनोनित होने से राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को एक सशक्त प्रतिनिधित्व मिला है एवं छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर सहकारी आंदोलन को नई दिशा एवं गति मिलेगा साथ ही छ0ग0 की सहकारिता की समस्याओं का राष्ट्रीय स्तर पर निराकरण करने में सुविधा होगी। बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारीगण मौजूद रहें। इस अवसर पर नेफ्सकाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोन्डुरू रविन्द्र राव, कृभकों के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० चंद्रपाल यादव, नाबार्ड के चेयरमेन डा०जी०आर०चिन्ताला नाफेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० बैजन्दर सिंह, दिलीप संधानी पूर्व मंत्री गुजरात एवं संचालक गुजरात स्टेटकोआपेटिव्ह बैंक, को-आपरेटिव्ह बैंक एसोशिएसन अध्यक्ष धनश्याम भाई अमीन, नाफेड उपाध्यक्ष सुनिल कुमार मिश्रा एनसीडीसी के प्रबंध संचालक संजय नायक आईएस, नेफ्सकाब के प्रबंध संचालक बी०सुब्रमण्यम अपेक्स बैंक छ0ग0के डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक अभिषेक तिवारी मौजूद रहें एवं राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष सहकारी पदाधिकारियों द्वारा बैजनाथ चंद्राकर को संचालक बनाये जाने पर बधाई दिया गया। बैठक के अंत में बैजनाथ चंद्राकर द्वारा नेफ्सकाब की बैठक में छत्तीसगढ़ में निकट भविष्य में राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया जाने हेतु प्रस्तावित किया गया । इस पर सभी पदाधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *