प्रो एडीएन बाजपेयी कुलपति अटल विश्वविद्यालय में पत्र वार्ता में कहीं मन की बात : भावी योजनाओं एवं अब तक की उपलब्धियों पर बिंदुवार दी जानकारी – तृतीय दीक्षांत समारोह हेतु समिति गठित
प्रो एडीएन बाजपेयी कुलपति अटल विश्वविद्यालय में पत्र वार्ता में कहीं मन की बात : भावी योजनाओं एवं अब तक की उपलब्धियों पर बिंदुवार दी जानकारी – तृतीय दीक्षांत समारोह हेतु समिति गठित
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 सितंबर 2021
बिलासपुर। प्रोफेसर एडीएन बाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर ने आज पत्र वार्ता के दौरान पदभार ग्रहण के साथ रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम संचालन, विश्वविद्यालय को जीवंत बनाने, शोध हेतु प्रोजेक्ट तैयार करने तथा कौशल विकास के क्षेत्र में नये विभाग प्रारंभ करने के संबंध में अपने वक्तव्य दिये। क्रमश अब तक अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को बिंदुवार बहुत ही सरलता से पत्रकारों के बीच अपनी बात रखें ।
कार्यपरिषद् की 29वीं बैठक दिनांक 20.03.2021 को मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्बोधित “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के अनुसार “गढ़बो नवा विश्वविद्यालय” का संकल्प व्यक्त किया गया तथा इसी अनुक्रम में वि.वि. का प्रतीक चिन्ह और कुलगीत में भी संशोधन किया गया। विश्वविद्यालय का 10वां स्थापना दिवस के अवसर पर हवन, अनुष्ठान और सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके , केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल , उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तथा उच्च शिक्षा सचिव धनंजय देवांगन ऑनलाईन माध्यम से सम्मिलित हुये।
कुलपति द्वारा बिलासपुर तथा सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले 03 विश्वविद्यालयों शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, संत गाहिरा गुरू विश्वविद्यालय को मिलाकर Turio University बनाने का प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया गया है। दिनांक 22 मई, 2021 को प्राकृतिक खेती पर वेबिनार आयोजित किया गया. जिसमें राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उईके तथा आचार्य देवव्रत, राज्यपाल गुजरात आभासी परिचर्चा में सम्मिलित हुई. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के न्यूज लेटर कन्हार के 10 (2) संस्करण का अप्रेल-जून 2021 को विमोचन किया गया।
राज्य शासन के निर्देशानुसार त्वरित कार्य संपादन करते हुये कोविड-19 से जुड़े विभिन्न आयामों पर वेबिनार आयोजित किया गया। सहभागी प्रबंधन हेतु विश्वविद्यालय में 25 समितियों का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय के विजन दस्तावेज का मसौदा तैयार किया गया है, भविष्य की संभावनाओं के लिए रोडमैप बनाया गया है। वि.वि. शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा गोदग्राम लोफंदी में शासन की कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के नये भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया गया। योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय में योग के लाभ एवं महत्व पर विभिन्न परिचर्चाओं का आयोजन किया गया।
7-9 जुलाई 2021 तक यूजीसी समिति द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय की 12बी स्थिति के लिए भौतिक निरीक्षण किया गया। नैक मूल्यांकन के लिए 7 मानदंडों पर व्याख्यान सहित 3 दिवसीय नैक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई । CAS अंतर्गत 2 सह प्राध्यापको का प्राध्यापक पद हेतु चयन समिति गठित कर साक्षात्कार आयोजन कराया गया व 16 सहायक प्रध्यापको को उच्चत्तर वेतनमान प्रदाय किया गया।
विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के समस्त प्राध्यापकों को प्रारंभिक शोध कार्य हेतु राशि 50,000/- रूपये का अनुदान प्राप्त हुआ। . विवि के रिक्त शैक्षणिक अशैक्षणिक पदों पर भर्ती हेतु शासन से वित्तीय स्वीकृति की मांग की गई है।. सत्र 2020-21 के लिए सभी विभागों द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया गया है ।. विश्वविद्यालय को 12बी की मान्यता मिलने से केन्द्रीय वित्त अनुदान सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों तथा छात्रों को अध्ययन अध्यापन के क्षेत्रों में लाभ प्राप्त होगा।
. IQAC प्रकोष्ठ द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा उद्योग एवं इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट इंटरफ़ेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को रोजगार उन्मुख एवं उद्यमी बनाने हेतु इस क्षेत्र के उत्कृष्ट व्यवसायियों एवं उद्यमियों से सुझाव प्राप्त किया गया।
. दिनांक 15 सितंबर 2021 को इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज आफ इंडिया (ICSI) के साथ शैक्षणिक सहयोग के अंतर्गत एम यू पर हस्ताक्षर किया गया। इस अनुबंध के तहत दोनों शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रछात्राओं तथा शिक्षकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ दिए जाने का उल्लेख है।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, प्रदेश में सबसे जल्दी परीक्षा आयोजन और परीक्षा परिणाम जारी करने वाले विश्वविद्यालय में से एक है।
15 विषयों की प्रथम चरण की RDC का सफल आयोजन किया गया। Online admission का कार्य समय पर एवम बिना रुकावट के संचालित हो रहा है।
शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय को विभाजन के कारण शासनादेश के परिपालन में दायित्वों और परिसम्पत्तियों का बंटवारा करते हुए 109 महाविद्यालय हस्तांतरित किये गए। तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी हेतु समिति गठन किया गया है। सहित विश्वविद्यालय के अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखें ।
About The Author






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.