मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , सहकारिता मंत्री प्रेमसाय एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद के बीच : हवाई यात्रा पर सहकारिता बैंक संबंधी अनेक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहकारिता मंत्री प्रेमसाय एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद के बीच : हवाई यात्रा पर सहकारिता बैंक संबंधी अनेक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 सितंबर 2021
बिलासपुर । ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक 20 सितम्बर को दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लिए , सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ,,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और सहकारिता मंत्री प्रेम साय टेकाम भी शामिल हुए । सम्मेलन के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी बिलासपुर प्रवास में आते समय अपने साथ हेलीकाप्टर से ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक को भी साथ लाये , प्रमोद नायक ने बताया कि दुर्ग से बिलासपुर आते समय सहकारी बैंक सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ,जिसमे मार्कफेड द्वारा समय मे धान का उठाव न करने के कारण समितियों को हानि होती है । क्योंकि धान के वजन में टूटन होता है , टूटन से होने वाली हानि का लाभ समितियों को भी नही मिलता ,जिससे समितियों को नुकसान होता है ,प्रमोद नायक ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस नुकसान का लाभ मार्कफेड की जगह समितियों को मिलनी चाहिए ।ताकि समितियों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके ।
About The Author






Исследуйте лучшие онлайн-казино 2025 года. Сравните бонусы, выбор игр и надежность лучших платформ для безопасной и выгодной игрыпредложение бонуса