राज्यपाल महामहिम रमेश बैस, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 नवम्बर को कुर्मी महाधिवेशन रतनपुर के होंगे मुख्य अतिथि
भुवन वर्मा, बिलासपुर 11 नवंबर 2019
बिलासपुर– त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस 12 नवम्बर को बिलासपुर जिले के दौरे पर होंगे, राज्यपाल नियुक्त होने के बाद यह उनका पहला आधिकारिक न्यायधानी का दौरा होगा, इस मौके पर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल, सांसद, विधायक व सियासी दलों के आला नेताओ के साथ संभाग के बड़े अफसर भी मौजूद होंगे। वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर बिलासपुर के कलेक्टर और एसपी ने रतनपुर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
दरअसल रतनपुर में 10 नवम्बर से चल रहे कुर्मी समाज के 3 दिवसीय महाधिवेशन का समापन है, त्रिपुरा के राज्यपाल और सीएम इसी महाअधिवेशन के समापन में शिरकत करेंगे।
नौ नवम्बर को कलश यात्रा के साथ इस पूरे महाअधिवेशन का आगाज हुआ था। कुर्मी चेतना मंच के रजत जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
अधिवेशन के दौरान समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, कृषकों का सम्मान, विधि व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान किया गया।
बता दें, कि त्रिपुरा राज्य के राज्यपाल के तौर पर नियुक्त होने के बाद महामहिम रमेश बैस का यह पहला बिलासपुर दौरा होगा। इस दौरे में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी उनके साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।