छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार : आगरा से रायपुर लाई पुलिस, ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी करने पर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

0
Screenshot_20210907-174150

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार : आगरा से रायपुर लाई पुलिस, ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी करने पर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 सितंबर 2021

रायपुर । आगरा से गिरफ्तार कर रायपुर लाने के बाद नंद कुमार बघेल को कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले माना थाने में कुछ समय रोकने के बाद कोर्ट में पेश किया गया ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें मंगलवार को रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि नंद कुमार बघेल ने जमानत लेने और वकील रखने से मना कर दिया है। उन पर ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है।

रायपुर के डीडी नगर थाने में FIR दर्ज कराई गई थी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत पर ये केस दर्ज किया गया। नंद कुमार पर सामाजिक द्वेष पैदा करने का आरोप है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505- समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने और धारा 153 ए के तहत सामाजिक तनाव बढ़ाने वाला बयान देने का आरोप है।

मुख्यमंत्री के पिता के खिलाफ नंद कुमार बघेल ने लखनऊ में कहा था ब्राह्मण विदेशी हैं, इन्हें बाहर भगाना है; मुख्यमंत्री पहले ही कह बोले दिए थे कानून से ऊपर कोई नहीं, पुलिस कार्रवाई.होगी ।

प्रदेश ब्राह्मण समाज ने कार्रवाई को लेकर किया था प्रदर्शन
करीब 3 दिन पहले नंद कुमार बघेल के बयान से नाराज़ ब्राह्मण समाज ने रायगढ़ में उनका पुतला दहन किया था । FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने समाज के लोगों से शिकायत ले ली थी और कार्रवाई का भरोसा दिया था। हालांकि तब मामला दर्ज नहीं किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed