शादी के 20 साल बाद मिला निःसंतान दंपती को संतान सुख : माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के उपचार से
शादी के 20 साल बाद मिला निःसंतान दंपती को संतान सुख : माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के उपचार से
भुवन वर्मा बिलासपुर 30अगस्त 2021
बिलासपुर | अग्रसेन चौक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर से उचित परामर्श, सही जांच व इलाज करा कर प्रतापपुर निवासी एक दंपती को शादी के 20 साल बाद माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ। दंपती ने बताया कि संतान प्राप्ति के लिए उन्होंने कई शहर के बड़े अस्पतालों के चक्कर काटे। दिल्ली में भी इलाज सहित कई तरह की दवाओं द्वारा भी इलाज कराया, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली। फिर 2020 में बिलासपुर के माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में अपना इलाज कराया। यहां पर डॉक्टर ने पूरी जांच करने के बाद उन्हें बताया कि महिला अंडाशय में चॉकलेट सिस्ट है जिससे उनके अंडाशय में सही मात्रा में व सही गुणवत्ता में अंडों का उत्पादन नहीं हो पा रहा है जिसकी उन्हें मां बनने में परेशानी हो रही है। डॉ. ने उन्हें लेप्रोस्कॉपी द्वारा अंडाशय के सिस्ट को हटाने की सलाह दी। पारिवारिक सहमती लेकर लेप्रोस्कॉपी द्वारा चॉकलेट सिस्ट का इलाज कराया। लेप्रोस्कॉपी होने के 3 महीने बाद उन्होंने डॉ. माखीजा से आईवीएफ कराया। पहले ही प्रयास में ये आईवीएफ सफल रहा। आज उन्हें एक संतान के माता-पिता बनने को सुख मिला। दंपती ने डॉ. प्रतिभा माखीजा व उनके स्टाफ का सहृदय धन्यवाद किया। अधिक जानकारी के लिए 8085758585 पर संपर्क कर सकते हैं।