खुशखबरी..छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवासीय जमीन का मिलेगा मालिकाना हक : बैंकिंग कार्यों में भी किसान भाई कर सकते हैं उपयोग – भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना
खुशखबरी..छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवासीय जमीन का मिलेगा मालिकाना हक : बैंकिंग कार्यों में भी किसान भाई कर सकते हैं उपयोग – भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 अगस्त 2021
बिलासपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को खासकर जो भी गांव में रहते हैं उनके अपने घरों का माल करना है देने के लिए कलेक्टर स्तर पर आदेश जारी किए गए अब किसान ग्रामीण जन अपने गांव घर की पेपर के बैंकिंग कार्य के अलावा अन्य साथ की कामों में दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते हैं । -ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों को उनकी आवासीय जमीन पर मालिकाना हक देने के लिए स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित इस समिति में अधीक्षक भू अभिलेख सदस्य सचिव होंगे। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी और जिला प्रबंधक ई गवर्नेस सोसायटी समिति के सदस्य होंगे। भारतीय सर्वेक्षण विभाग के प्रतिनिधि को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि योजना के तहत् गांवों में बसाहट क्षेत्रों का ड्रोन तकनीक की सहायता से नक्शे बनाए जाएंगे। घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। जमीन की पैमाईश के लिए गूगल मैपिंग जैसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस आधार पर अधिकार अभिलेख तैयार किए जाएंगे। जिससे प्रत्येक संपत्ति धारक को संपति का प्रमाण पत्र और भू स्वामित्व मिलेगा। इस प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से कर्ज लेना सरल होगा। ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय संपत्ति का रिकार्ड बन जाने से सार्वजनिक उपयोग की संपत्ति का संरक्षण होगा। योजना के तहत सभी कार्य आॅनलाईन होंगे, जिससे लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा आॅनलाईन देख सकेंगे।