सांसद विजय बघेल व काशीनाथ शर्मा को जान से मारने की धमकी : पुलिस जांच जारी

214
WhatsApp-Image-2019-11-06-at-6.43.38-PM

भुवन वर्मा, बिलासपुर 6 नवंबर 2019

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी गंजपारा-सदर मंडल भाजपा अध्यक्ष पं. कांशीनाथ शर्मा के मोबाईल फोन पर बुधवार सुबह किसी ने गंदी-गंदी गाली देना शुरू कर दिया। वो कह रहे थे सांसद और तुमको दोनों को मार दुंगा गोली। इसके बाद उसने कहा ज्यादा राजनीतिक कर रहे हो सांसद और तुमको गोली मार दुंगा। यह सुनकर मंडल अध्यक्ष कांशीनाथ सहम गए। उन्होंने कहा कि इसके बाद जब उस नंबर पर फोन लगाने की कोशिश की तो बिजी बता रहा था। सदर बाजार मंडल अध्यक्ष काशीनाथ शर्मा ने इसकी शिकायत एसएसपी दुर्ग से की है।

बता दे कि दुर्ग भाजपा में गुटबाजी की खबरों पर अभी विराम भी नहीं लगा था कि आज एक बार फिर सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आ गया है। आज किसी अंजान शख्स ने सदरबाजार मंडल अध्यक्षको फोन कर जमकर गालियां दी, उसके बाद धमकी देते हुए कहा कि सांसद के साथ तुमको भी गोली मार देंगे।

About The Author

214 thoughts on “सांसद विजय बघेल व काशीनाथ शर्मा को जान से मारने की धमकी : पुलिस जांच जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *