अमित जोगी वेल्लूर हॉस्पिटल के आईसीयू में

भुवन वर्मा, बिलासपुर 6 नवंबर 2019
बिलासपुर– पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटै और जेसीसीजे नेता अमित जोगी को मंगलवार को वेल्लूर के सीएमसी में भर्ती कराया गया है, अभी इस बात की जानकारी नही हुई है, कि उनको क्यों भर्ती कराया गया है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें 6 दिन तक एडमिट करने की बात कही है।
बता दें, अमित जोगी को हुई के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद वे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अस्पताल के डॉक्टरों ने मंगलवार को जोगी के न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर डॉ विवेक के. मैथ्यू उनकी मेडिकल हिस्ट्री, जांच रिपोर्ट्स इत्यादि का अध्ययन और उनका पूर्व में उपचार कर रहे चिकित्सकों से चर्चा करने उपरांत कल से उन्हें अस्पताल में अगले 6 दिनों तक भर्ती करने का निर्णय लिया है। इस दौरान विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा जोगी की जांच की जाएगी एवं आगे का उपचार तय किया जाएगा।
About The Author

Nice post. I learn something totally new and challenging on websites