10 अगस्त गोरक्षा दिवस के रूप में मनेगा : धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी का प्राकट्योत्सव
10 अगस्त गोरक्षा दिवस के रूप में मनेगा : धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी का प्राकट्योत्सव
भुवन वर्मा बिलासपुर 09 अगस्त 2021
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — गोरक्षा आन्दोलन के सूत्रधार, धर्मसापेक्ष राजनीति के प्रणेता, भारत अखण्ड हो इस उद्घोष के साथ आध्यात्मिक क्रांति के प्रेरणास्त्रोत , यज्ञयुगप्रवर्तक , धर्मसंघ , रामराज्य परिषद् के संस्थापक , मार्क्सवाद एवं रामराज्य , वेदार्थ पारिजात , भक्तिसुधा , रामायण मीमांसा , विचारपीयूष जैसे महान एतिहासिक ग्रंथों के रचयिता शास्त्रार्थ महारथी अभिनवशंकर के उपाधि से अलंकृत धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्रीजी महाराज (स्वामी श्री हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज) के 114 वीं प्राकट्य महोत्सव कल दस अगस्त श्रावण शुक्ल द्वितीया को गोरक्षा दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक पूरे देश में मनाया जावेगा , इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस पुनीत अवसर पर गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज की पावन कृपा एवं प्रेरणा के फलस्वरूप जन कल्याणार्थ , गौ संरक्षण , पर्यावरण शुद्धि , सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ , सामूहिक रूद्राभिषेक शिव आराधना , वृक्षारोपण , फल प्रसाद वितरण , रामायण पाठ सत्संग , प्रवचन संगोष्ठी , भजन संकीर्तन का भव्य कार्यक्रम रखा गया है। धर्मसंघ , पीठपरिषद आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान , हिन्दू राष्ट्रसंघ सनातन संत समिति की ओर अपील की गई है सभी सनातन धर्मप्रेमी भक्तवृन्द कार्यक्रम में सहभागी बनकर धर्म एवं राष्ट्र रक्षा अभियान से जुड़कर जीवन को धन्य बनावें। पूज्यपाद गुरुदेव भगवान के दिव्य सानिध्य में गोवर्धनमठ पुरी से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा आप सभी उनके द्वारा श्रीमुख से प्रसारित अमृतवाणी श्रवणकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। श्रीसुदर्शन संस्थानम् रायपुर में विशेष आयोजन आचार्य पं. झम्मन शास्त्री जी के पावन सानिध्य सहित सभी जिला इकाईयों में प्रमुख आचार्यों की उपस्थिति में विविध आयोजन सम्पन्न होगा। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यालय श्रीसुदर्शन संस्थानम् रायपुर में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित है। सर्वभूतहृदय यतिचक्रचूड़ामणि धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी के जयंती पर उनके संदेशों को प्रसारित करने का अवसर है जिससे कि उनकी संकल्पना के अनुरूप राजसत्ता के द्वारा रामराज्य की स्थापना हो एवं देश में धर्मनियन्त्रित , पक्षपातविहीन , शोषणविनिर्मुक्त , सर्वहितप्रद शासतन्त्र स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो।