बिलासा कला मंच ने हरेली तिहार अरपा भैंसाझार में धूमधाम से मनाया : लोक संस्कृति लोक खेलो का रहा महासंगम
बिलासा कला मंच ने हरेली तिहार अरपा भैंसाझार में धूमधाम से मनाया : लोक संस्कृति लोक खेलो का रहा महासंगम
भुवन वर्मा बिलासपुर 8 अगस्त 2021
बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ का पहिली तिहार कहे जाने वाले परंपरागत त्यौहार हरेली जिसे बिलासा कला मंच प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाते आ रही है, इस वर्ष यह त्यौहार बिलासपुर शहर की जीवन रेखा कहे जाने वाली नदी अरपा पर बने भैंसाझार बैराज परिसर में पारिवारिक रूप से मनाया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि बिलासा कला मंच ही छत्तीसगढ़ के संस्कृति को संजो के और अपना के लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण चौहान ने कहा कि उन्हें बिलासा कला मंच के कार्यक्रम में आने पर गर्व होता है उनको लगता है कि मैं अपने छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ हूँ, विशिष्ट अतिथि मछुवारा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने कहा कि अरपा नदी के किनारे बसे बिलासपुर शहर को बिलासा केंवटिन ने बसाई है, उन्हें अच्छा लगेगा यदि वे बिलासा कला मंच के कुछ काम आ सके।विशेष अतिथि नगरनिगम बिलासपुर के सभापति नजीरुद्दीन और सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता ए के तिवारी ने भी हरेली त्यौहार पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के आरंभ में मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने हरेली तिहार पर आयोजित बिलासा कला मंच के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि आज हम सब लोग पारिवारिक वातावरण में अरपा भैंसाझार बैराज के परिसर में उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ के मूल परंपरा और खेल का आयोजन किया है।गेड़ी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ महिलाओं का,नारियल फेंक ,कंचा बांटी प्रतियोगिता आयोजित की गई ,अंत में महिलाओं और पुरुषों के बीच रस्सा खींच प्रतियोगिता भी हुई।कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने उपस्थित अतिथियों के स्वागत पश्चात डॉ मुकुटधर पांडे राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से पुरस्कृत रश्मि रामेश्वर गुप्ता का सम्मान स्मृति चिन्ह और शाल से अतिथियों के द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी सम्मान किया गया। मंच के कलाकारों ने सुमधुर गीत संगीत द्वारा और कवियों ने कविता पाठ से सबका मनोरंजन किया।आभार प्रदर्शन मंच के सचिव रामेश्वर गुप्ता ने किया। हरेली उत्सव में सिंचाई विभाग के एस डी ओ ए के सोनी, इंजीनियर आर पी साहू,अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव एम के उइके के साथ मंच के संरक्षक राजेन्द्र मौर्य,डॉ सुधाकर बिबे,विक्रम सिंह,केवलकृष्ण पाठक, आनंद प्रकाश गुप्ता,महेश भार्गव, महेन्द्र साहू,सुनील तिवारी,अश्विनी पांडे,यश मिश्रा,ओमशंकर लिबर्टी, नीरज यादव, अनूप श्रीवास,शैलेश कुम्भकार, सहदेव कैवर्त,धरमवीर साहू ,डॉ प्रदीप निर्रेजक, सतीश ठाकुर,राजेन्द्र सूर्यवंशी, प्रदीप कोशले,थानुराम लसहे,नीलकमल, श्यामकार्तिक,गोपाल यादव, रवि भोई श्रीमती शोभा बिबे, मधु मौर्य,मंजू यादव, कमलेश पाठक,सुमन गुप्ता, पुष्पा श्रीवास, अरुणा सिंह,संगीता तिवारी,सीमा साहू,चंदा ठाकुर,इंदिरा भार्गव, रश्मि गुप्ता सहित भैसाझार गांव के सरपंच,पंच, नागरिकों की उपस्थित रही।
About The Author




Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.