हरिहर ऑक्सीजोन के हरेली महापर्व में कृषि औजार पूजन के साथ देव पौधों बेल ,पीपल, आँवला व बरगद का हुआ पौधरोपण : नारियल फेक प्रतियोगिता में कुलसचिव गौरव शुक्ला रहे प्रथम स्थान पर
हरिहर ऑक्सीजोन के हरेली महापर्व में कृषि औजार पूजन के साथ देव पौधों बेल ,पीपल, आँवला व बरगद का हुआ पौधरोपण : नारियल फेक प्रतियोगिता में कुलसचिव गौरव शुक्ला रहे प्रथम स्थान पर
भुवन वर्मा बिलासपुर 8 अगस्त 2021
बिलासपुर । हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परी क्षेत्र का सावन मास में प्रत्येक रविवार को विशेष पौधारोपण अभियान प्रारंभ किया गया है । इसी कड़ी में आज श्रावण मास पौधारोपण महोत्सव में संरक्षण एवं संवर्धन संकल्प के साथ आओ पेड़ लगाए हम अभियान के अंतर्गत हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परी क्षेत्रअरपा साईड में आज रविवार 8 अगस्त 2021 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्यतिथि:-
गौरव शुक्ला कुलसचिव सी व्ही रमन विश्वविद्यालय, वीरेंद्र गहवाई अध्यक्ष प्रेस क्लब, डॉ अभिजीत रायजादा अध्यक्ष आई एम ए, सीपी सिंह गायत्री ट्रस्ट प्रमुख, किशोर सिंह, डॉ अविनाश तिवारी, बृजेश साहू ,नंदिनी पाटन वार ,श्रीमती ओमिशा बी आर वर्मा अध्यक्ष हरिहर ऑक्सीजोन महिला प्रकोष्ठ.






नारी शक्तियों द्वारा हरेली पर्व पूजन 
पहुंचकर देव पौधे बेल ,बरगद -पीपल -आंवला सहित फलदार व छायादार पौधों का रोपण किये । हरिहर ऑक्सीजोन परीक्षेत्र का गौरव शुक्ला अतिथियों सहित अवलोकन करते हुए हरिहर ऑक्सीजोन को एक बेहतर उद्यान के साथ अंचल वासियों के लिएअरपा के तट पिकनिक स्पॉट के रूप में सुसज्जित कर विकसित करने की बात कही।
हर्षोल्लास से आज हरेली पर्व हरिहर परिक्षेत्र में मनाया गया । कृषि औजारों का पूजन एवं आंवला पूजन के साथ नारियल फेंक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें अतिथि गौरव शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किए । उक्क्त अवसर पर भुवन वर्मा सयोंजक, डॉ शंकर यादव, ताराचंद साहू ,
किशोर दुबे,मोहित श्रीवास, लक्मन चंदानी ,भूषण यादव,दुजराम पौधा प्रेमी , मनीष दुबे सहित हरिहर परिक्षेत्र के व गायत्री परिवार के सदशय के सदशयगन विशेष रूप से उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी में सुरक्षा घेरे के साथ विगत दो वर्ष में अब तक पांच अलग-अलग सेक्टरों के साथ 421 देव पौधे, फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया है । जिसमें हास्य योग केंद्र उद्यान ,शिवाजी वाटिका, गायत्री माता उद्यान, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका ,करम बगीचा उरांव समाज है। प्रत्येक रविवार को सेवाभावी कार्यकर्ताओं महिला व पुरुषों द्वारा वाटिका एवं उद्यान में पौधारोपण ,खरपतवार व जल सेवा का कार्य किया जाता है।
उक्क्त जानकारी भुवन वर्मा संयोजक
हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साइड सेंदरी बिलासपुर 9827124304 ने दी ।
About The Author





Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.