मेडिकल एवं डेंटल के प्रवेश में 27% ओबीसी आरक्षण केंद्र का निर्णय स्वागत योग्य – कौशिक
मेडिकल एवं डेंटल के प्रवेश में 27% ओबीसी आरक्षण केंद्र का निर्णय स्वागत योग्य – कौशिक
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जुलाई2021
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ज़िला बिलासपुर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केबिनेट के फ़ैसले का स्वागत करते हुए चिकित्सा और दंत कॉलेज के प्रवेश में 27% प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 10% आरक्षण देने के निर्णय को एतिहासिक निर्णय बताया है उन्होंने कहा की इस निर्णय से पिछड़े और गरीब छात्रों को प्रत्येक वर्ष मेडिकल और डेंटल कॉलेज में आल इंडिया कोटे से प्रवेश मिल सकेगा और उच्च गुणवता वाले केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे । उन्होंने कहा केंद्र सरकार लगातार अपने वादे सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास पर कार्य कर रही है ।जिसका उदाहरण मोदी केबिनेट का यह निर्णय है ।श्री कृष्णकुमार कौशिक ने इस फ़ैसले के लिए मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कृष्ण कुमार कौशिक ने कहा की नई शिक्षा नीति के एक वर्ष पूर्ण होने पर मोदी जी ने अनेक नवाचारी और समयानूक़ुल प्रसंगिक योजनाये शुरू किया है ।हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं में तकनिकी शिक्षा देने का निर्णय हिंदी एवं भारतीय भाषी युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा । उन्होंने कहा निजी स्कूलो में प्ले स्कूल की तर्ज़ पर देश भर में नौनिहालों के लिए विद्या प्रवेश योजना समेत अन्य सभी फ़ैसलों से नया और आधुनिक भारत युवाओं के स्वर्णिम भविष्य वाले भारत की नीव पड़ेगी व देश में सामाजिक न्याय का एक नया प्रतिमान बनाने में मदद मिलेगी ।