पांच दिवसीय प्रवास पर कोरबा आ रहे विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत व सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत

0
IMG-20191103-WA0015-1

भुवन वर्मा, बिलासपुर, 3 नवंबर 2019

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 4 से 9 नवंबर तक कोरबा, कोरिया एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर आ रहे हैं। वे विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगे एवं उनके साथ कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत भी पूरे समय उपस्थित रहेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. महंत एवं श्रीमती ज्योत्सना महंत 4 नवंबर को दोपहर 1 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से प्रस्थान कर 1.45 बजे कोरबा पहुंचेंगे। दोपहर 2 से 3.30 बजे तक कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित लाइफ लाईन एक्सप्रेस शिविर का समापन समारोह में शामिल होंगे। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 5 नवंबर को प्रात: 10.30 बजे सड़क मार्ग से कोरबा से चैतमा के लिए प्रस्थान करेंगे एवं 12 बजे गांधी प्रतिमा का अनावरण तथा कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम में शामिल होकर 3 बजे सड़क मार्ग से होते हुए ग्राम पोड़ी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5 बजे पोड़ी से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे। 6 नवंबर को प्रात: 10 बजे कोरबा से सड़क मार्ग द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सरखो नैला के लिए रवाना होंगे एवं वहां कार्यक्रम में शामिल होकर 12 बजे सक्ती के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे सक्ती विधानसभा क्षेत्र के मितानिन समूहों से भी भेंट करेंगे। सायं 5 बजे सक्ती विकासखंड के ग्राम खैरातुर्री में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण तथा आदिवासी समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर खैरा से कोरबा के लिए रवाना होंगे। 7 नवंबर को कोरबा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 8 नवंबर को प्रात: 10 बजे कोरबा से कटघोरा प्रस्थान कर 11 बजे स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सड़क मार्ग से ही दोपहर 12 बजे खोंगापानी जिला कोरिया हेतु प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे वहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि विश्राम ग्राम लेदरी में करेंगे एवं 9 नवंबर को प्रात: 11 बजे खोंगापानी से चिरमिरी के लिए प्रस्थान कर 12 बजे चिरमिरी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि विश्राम बैकुंठपुर में करेंगे।

रपट ब्यूरो प्रतिनिधि :-राजेंद्र जायसवाल कोरबा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed