मंगला चौक के पास पेड़ गिरने से 33kv लाइन हुई प्रभावित: आज तीसरे दिन भी नहीं हो पाई लाइन चालू
मंगला चौक के पास पेड़ गिरने से 33kv लाइन हुई प्रभावित: आज तीसरे दिन भी नहीं हो पाई लाइन चालू
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 जुलाई 2021
बिलासपुर । मुंगेली नाका से मंगला चौक के बीच कृष्णा राइस मिल के पास मंगलवार को शाम पेड़ धराशाही हो गया । नगर निगम के गलत खुदाई का नतीजा दो पेड़ जड़ से उखड़ कर 33 केवी लाइन के खंभे पर गिर गए और उसकी वजह से 3 खंभे भी गिर के वही ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई बंद हो गई । आज तीसरे दिन भी मुख्य मार्ग में सही सहित आसपास क्षेत्र का लाइट बंद है ।एक दैनिक अखबार ने बिजली की सप्लाई चालू होने की बात लिखी है । जो गलत है आज शाम तक मेंटेनेंस 33kv पर काम चल रहा है । नर्मदा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक श्याम भाई पटेल पूर्व पार्षद ने बताया कि मंगला चौक से विकास नगर सड़क के दोनों ओर विद्दुत सप्लाय बंद है । जिसका आज तीसरा दिन है लेकिन विद्युत विभाग सुधार कार्य कर विद्युत सप्लाय सुचारू प्रारम्भ नही कर सका है ।ब जिसकी शिकायत हमारे द्वारा 1912 मे की जा चुकी है।
विद्युत बंद होने से दुकानदारों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है इसका जवाबदार कौन होगा।
ज्ञात हो कि नगर निगम में कुछ दिन पूर्व नाले की खुदाई करते हुए पेड़ के पास जड़ तक वो खोद कर कमजोर कर दिए थे । हालांकि इस हादसे में किसी तरह की जनधन की हानि नहीं हुई है । अंदाज लगाया जा सकता है 3 दिन से नगर के मुख्य मार्ग बाजार चौक पाश कालोनी का लाइट गोल है । अगर ये हादसा ग्रामीण परी क्षेत्र में हो कई होती तो शायद कई सप्ताह तक ना बन पाएगी ।