सांसद निधि पार्टी निधि नही सांसद अरुण साव कर रहे जनादेश का अपमान : शैलेष पांडेय

भुवन वर्मा, बिलासपुर 2 नवंबर 2019
बिलासपुर- भाजपा सांसद अरुण साव ने अपनी सांसद निधि को बांटने का अधिकार पार्टी को दिया है. विधायक शैलेष पांडेय ने सांसद के इस कदम पर आपत्ति जताते हुए इसे जनता के साथ अन्याय बताया है. विधायक श्री पांडेय ने कहा कि सांसद और विधायक निधि राशि का उपयोग जनता और क्षेत्र के विकास के लिए दी जाती है. यह पार्टी को देने के लिए नहीं होता है. इस फंड का उपयोग पार्टी हित के लिए नही किया जा सकता।
विधायक पाण्डेय ने आगे कहां कि सांसद साव जनादेश का अपमान कर रहे हैं । जनता ने सांसद को चुना है ना कि पार्टी या संगठन को,सांसद को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। सांसद निधि जनता के समस्याओं को दूर करने के लिए होता है,सांसद निधि की राशि पार्टी या संगठन को देने के लिए नहीं होता है |जनता ने सासंद को चुनकर अपनी प्रतिनिधि बनाया है |
ऐसे में सांसद का यह फैसला जनादेश का अनादर हैं । सांसद निधि की राशि का उपयोग सांसद पार्टी के विकास के लिए करना चाह रहे हैं, उन्हें आम जनता के समस्याओं से कोई मतलब नही।
About The Author
