छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष धीवर का बिटकुला में आत्मीय स्वागत : मत्स्य को कृषि का दर्जा देकर सीएम ने किया प्रदेशवासियों का सम्मान : राजेंद्र
छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष धीवर का बिटकुला में आत्मीय स्वागत : मत्स्य को कृषि का दर्जा देकर सीएम ने किया प्रदेशवासियों का सम्मान : राजेंद्र
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जुलाई 2021
सीपत । छत्तीसगढ़ शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर राजेंद्र धीवर का मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम बिटकुला में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिटकुलावासियों के द्वारा फूलमाला साल श्रीफल देकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान श्री धीवर ने ग्रामवासियों का आभार जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से आपके द्वारा मिले सम्मान से मेरे अंदर पार्टी को संगठित करने एक सकारात्मक ऊर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने मत्स्य को कृषि का दर्जा देकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। प्रदेश सरकार हर वर्ग को लाभान्वित किया गया। चाहे किसान की बात हो, चाहे आदिवासी की। छग भारत का पहला राज्य जहाँ 2500 समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जाती है। प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना से अंतिम छोर के व्यक्ति लाभान्वित हो यह सीएम बघेल की सोच है। उन्होंने ग्रामवासियों के स्वागत से अभिभूत होकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान स्वागत समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान मस्तूरी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया जिपं. सभापति राहुल सोनवानी प्रमोद जायसवाल शरद दुबे सरपंच श्रीमती कोतमा देवी पाटनवार वरिष्ठ कांग्रेसी भूखनलाल राजू सूर्यवँशी एनल धृतलहरे भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ग्राम के लोगों ने अतिथियों को सीसी रोड निर्माण , रोजगार गारंटी के तहत पांच वर्षों से मजदूरों का भुगतान नही होने की जांच कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बिटकुला के वरिष्ठ कांग्रेसी ईश्वर पाटनवार बुटन पाटनवार गजेंद्र पाटनवार रामवतार पाटनवार शेषनारायण साहू दीपक साहू सहित बड़ी संख्या में ग्राम के लोग उपस्थित रहे।