अफसरों ने कागज में ही नाली बनाकर 13 लाख की बंदरबांट: मुगली नगर पालिका अधिकारियों के कारनामे

0

अफसरों ने कागज में ही नाली बनाकर 13 लाख की बंदरबांट: मुगली नगर पालिका अधिकारियों के कारनामे

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 जुलाई 2021

मुंगेली । नौकरशाहों की नयाब कारनामे कागजी नाली पर नप गए अफसर: मुंगेली नगर पालिका में नाली बने बिना हो गया 13 लाख का भुगतान, तत्कालीन CMO समेत चार अफसर निलंबित रायपुर से आदेश जारी किया गया । अफसरों ने कागजों पर ही नाली बनाकर 13 लाख रुपयों का बंदरबांट कर लिया है। छत्तीसगढ़ की मुंगेली नगर पालिका के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के माम में बड़ी कार्रवाई हुई है। मुंगेली के तत्कालीन मुख्य पालिका अधिकारी विकास पाटले, उप अभियंता यस तिग्गा, लेखापाल आनंद निषाद और सहायक स्व निरीक्षक सियाराम साहू को निलंबित कर गया है। इन चारों पर नाली निर्माण हुए बिना दार को 13 लाख रुपए के भुगतान का आरोप है गर पालिका अध्यक्ष संतूलाल सोनकर को भी कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है।

मंत्री शिव डहरिया से हुई 1 यत नगर पालिका परिषद मुंगेल परमहंस वार्ड में होरीलाल शर्मा के घर से गाड की बाउण्ड्रीवाल होते हुए स्टेडियम तक 300 मीटर नाली बननी थी। यह नाली बनी नहीं, लेकिन सोफिया कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा को इसके लिए 13 लाख 21 हजार 818 रुपए का भुगतान कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद मंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने भी प्रथम दृष्टया अनियमित भुगतान के लिए जिम्मेदार दिख रहे चार अधिकारियों-कर्मचारियों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। निलंबित सभी अधिकारी और कर्मचारियों का निलंबन अवधि में मुख्यालय, कार्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर नियत किया गया है।

कागजों में बना दी 13 लाख की नाली: मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष, तत्कालीन CMO समेत 6 लोगों पर केस दर्ज करवाने के निर्देश; कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट के बाद की कार्रवाई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *