बंगोली में यातायात चौपाल का किया गया आयोजन : अधिकारों के साथ कर्तव्यबोध आवश्यक- डी एस पी सतीश ठाकुर
बंगोली में यातायात चौपाल का किया गया आयोजन : अधिकारों के साथ कर्तव्यबोध आवश्यक- डी एस पी सतीश ठाकुर
भुवन वर्मा बिलासपुर 21जुलाई 2021
खरोरा- यातायात नियमों का विधिवत पालन करने जनसामान्य में जागरूकता प्रसारित करने पूरे प्रदेश भर में निर्धारित नियमों का परिपालन सुनिश्चित कर अनापेक्षित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने यातायात व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर खरोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत समीपस्थ ग्राम बंगोली के बाजार चौक स्थित ग्राम पंचायत रंगमंच पर यातायात चौपाल का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर यातायात रायपुर के उप पुलिस अधीक्षक (डी.एस. पी.) सतीश ठाकुर ,थाना प्रभारी खरोरा रमेश मरकाम,आरक्षक द्वय आई के पांडेय,मुकेश वर्मा ,स्थानीय थाने से डेविड भास्कर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा राष्ट्रगान कर किया गया ।
जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को तिलक लगा श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।
मुख्य वक्ता के रूप में डी एस पी सतीश ठाकुर ने विगत वर्षों की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर हो रही वृद्धि के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए चिंता जाहिर की तथा उसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं का मूल कारण बिना हेलमेट , मादक पदार्थों का सेवन कर , सीट बेल्ट के बिना तथा क्षमता से अधिक सवार होकर वाहन चलाने जैसी असावधानियों को बताया,उन्होंने यातायात नियमों का विधिवत पालन करने जनसमूह को प्रेरित करते हुए अनुशासित ढंग से वाहन चालन करने प्रेरित किया ।
श्री ठाकुर ने ततसंबंध में कुछ प्रेरक पंक्तियों व स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणास्पद उद्गार के माध्यम से भी लोगों को मानवीय कर्तव्यों के पालन हेतु अपील की। उन्होंने जनसामान्य को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के समक्ष सीमित संसाधनों का उपयोग कर समाज की सुरक्षा संबंधी अनेकों चुनौतियां होती है, इसलिए उनके संबंध में मन में अनर्गल छवि न बनाएं ,किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित न रहते हुए पुलिस को अपना मददगार समझें क्योंकि आप पूरे उत्साह और सुरक्षित ढंग से त्यौहार व उत्सव मनाएं उसके लिए पुलिस अपनी खुशियों का बलिदान करती है,महामारी काल में पुलिस के समर्पण आभास कराया। उन्होंने जनसामान्य को अपने अधिकारों के उपयोग के साथ ही साथ मानवीय व सामाजिक कर्तव्यों के परिपालन की अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित जरूरतमंदों की यथासंभव मदद करने का प्रयास करें, हो सकता है हमारे त्वरित प्रयासों से किसी को नई जिंदगी मिल जाए ,उन्होंने पीड़ितों की मदद करने पर कोई प्रशासनिक व न्यायालयीन अड़चन न आने आश्वस्त भी किया ।
थाना प्रभारी खरोरा रमेश मरकाम ने थाना क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक का अभिनंदन किया ।उन्होंनेआवारा पशुओं का मुख्य सड़क,चौक चौराहों पर बैठने, घूमने को भी दुर्घटना का एक बड़ा कारण बताते हुए उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उसके निवारण हेतु अपील की तथा यातायात नियमों का विधिवत परिपालन कर स्वयं व लोगों के जीवन सुरक्षित रखने में सहयोग का आव्हान किया।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन शिक्षक दौलत धुरन्धर ने किया।
ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सरपंच बंगोली झुकू राम बाँधे, उपसरपंच विजय वर्मा,सरपंच कुर्रा रवि वर्मा ,ग्राम प्रमुख कुबेर सिंह हनुमन्ता, इन्द्र कुमार नायक,शंकर लाल बाँधे, डोमन नायक,द्रोण हनुमंता, डॉ जी डी मानिकपुरी,युवा क्रांति क्लब अध्यक्ष नरेश निर्मलकर,संजू डहरिया, बैंक आफ बड़ौदा से कुलेश्वर वर्मा श्यामलाल वर्मा,नंदकुमार वर्मा,कमल वर्मा,राजेन्द्र कुमार वर्मा,टीका राम वर्मा,सी आर वर्मा,नूतन साहू अंकित वर्मा,श्रवण धीवर ,दुर्गेश नायक, तोरण कोसले , दिनेश धीवर, सावित्री वर्मा,सावित्री धीवर,रंभा हनुमन्ता, मानकुंवर, सुखम बाई,लता वर्मा, आदि सहित काफी संख्या में बंगोली कुर्रा के ग्रामीण युवा महिलाएं ,किशोर व बच्चे उपस्थित रहे।
खरोरा प्रतिनिधि क्षितिज मिश्रा की रिपोर्ट