काश हर माह करते कलेक्टर महोदय तहसील कार्यालय का निरीक्षण: तहसीलदार और दलालों के आतंक से जनता को मिलती राहत – कलेक्टर ने विशेष शिविर लगाकर प्रकरणों का निपटारा करने के दिए निर्देश

0

काश हर माह कलेक्टर महोदय करते तहसील कार्यालय का निरीक्षण: तहसीलदार और दलालों के आतंक से जनता को मिलती राहत – कलेक्टर ने विशेष शिविर लगाकर प्रकरणों का निपटारा करने के दिए निर्देश

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 जुलाई 2021

बिलासपुर – कलेक्टर साहब काश आप हर माह तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारि और दलालों में फंसे परिसर को मुक्ति दिलाते तो आम लोगों का काम और आसान होता है । ज्ञात हो कि कलेक्टर सारांश मित्र ने एक माह पूर्व राजस्व अफसरों की बैठक में माह के अंदर कार्यो का निपटारा के निर्देश दिए थे । लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ अव्यवस्थित तहसील कार्यालय के कार्यों को देखकर एसडीएम देवेंद्र पटेल को आदेशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही रीडर को सस्पेंड करें । कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कार्यालय में उपलब्ध राजस्व प्रकरणों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली और लंबित प्रकरणों के बारे में भी पूछा। कलेक्टर ने प्रकरणों को तय समय में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विशेष शिविर आयोजित कर लंबित प्रकरणों को यथासंभव निराकृत करते हुए अपूर्ण दस्तावेजों को अद्यतन करने कहा।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में भुंईया साॅफ्टवेयर शाखा, नाजिर शाखा, डब्ल्यू बीएम शाखा, कानून-गो शाखा और उसके साथ ही तहसील रिकार्ड रुम का अवलोकन किया। तहसील रिकार्ड रुम मे रखे रिकार्ड के समुचित संधारण के निर्देश दिये। तहसील कार्यालय मे साफ-सफाई और नस्तियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय की स्वच्छता एवं परिसर के सौंदर्यीकरण के संबंध में तहसीलदार राजकुमार साहू को निर्देश दिए। उन्होंने कई दस्तावेजों में हस्ताक्षर नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार से नामांतरण, अविवादित बंटवारा, बटांकन, सीमाकन सहित लंबित डायवर्सन प्रकरणों की विस्तृत जानकारी भी ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने किसी भी स्थिति में अविवादित राजस्व प्रकरणों को लंबित नहीं रखने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ पहले निराकृत करें। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को न्यायालय में नियमित रूप से बैठने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बिलासपुर एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *