हम सब के आदरणीय बाबू जी रामाधार कश्यप कर गये स्वर्गलोक प्रस्थान :अंतिम यात्रा 6 जुलाई को
हम सब के आदरणीय बाबू जी रामाधार कश्यप कर गये स्वर्गलोक प्रस्थान :अंतिम यात्रा 6 जुलाई को
भुवन वर्मा बिलासपुर 6 जुलाई 2021
“शोक संदेश विनम्र श्रद्धांजलि “
बिलासपुर । श्रधेय रामाधार कश्यप जी ( 85 +) पूर्व सांसद, प्रदेश के वरिष्ठ सामाजिक सदस्य, भातृ संघ के संस्थापक सदस्य अध्यक्ष , डॉ खूबचंद बघेल के प्रबल अनुयाई एवम डॉ खूबचंद बघेल सेवा समिति बिलासपुर के संस्थापक सदस्य का 5 जुलाई 2021 रात्रि 2:00 बजे असामयिक निधन हो गया ।छत्तीसगढ़ में कूर्मि समाज के मूर्धन्य व्यक्तित्व छ.ग. भ्रातृ संघ के अध्यक्ष, पूर्व सांसद राज्य सभा व हम सबके बीच प्रिय बाबूजी के नाम से पूरे प्रदेश में लोकप्रिय का आज रात्रि हृदयाघात से स्वर्गलोक गमन हो गया है। वे डा.शारदा कश्यप पूर्व स्पोर्ट्स अधिकारी विश्वविद्यालय बिलासपुर, स्व. विजयलक्ष्मी कश्यप पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलोदा बाजार , श्रीमती अनुपमा कश्यप वरिष्ठ सामाजिक सदस्य कोरबा, स्व. दुष्यंत, व स्व. शरद के पिता थे। हम सभी उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीप उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास तिलक नगर बिलासपुर से मुक्तिधाम सरकण्डा बिलासपुर के लिए प्रातः 11.00 बजे निकलेगी। विनम्र श्रद्धांजलि शत शत नमन