छत्तीसगढ़ के महापुरुष, समाजसेवी एवम शिक्षाविद रघुबर सिंह चन्द्राकर के योगदान को पुण्य स्मरण कर मनाई गई जयंती समारोह
छत्तीसगढ़ के महापुरुष, समाजसेवी एवम शिक्षाविद रघुबर सिंह चन्द्राकर के योगदान को पुण्य स्मरण कर मनाई गई जयंती समारोह
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 जुलाई 2021
भिलाई नगर । चंद्रनाहू कुर्मी समाज भिलाई नगर के द्वारा प्रति वर्ष 2 जुलाई को कुर्मी समाज के महापुरुष, महान समाजसेवी और शिक्षाविद श्रद्धेय रघुबर सिंह चन्द्राकर जी की जयंती समारोह धूमधाम से कूर्मि भवन में मनाते रहे हैं । जिसमें हम उनके सद्कर्मों को याद करते हैं और समाज के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक शिक्षाविद को रघुबर सिंह चंद्राकर सम्मान से सम्मानित करते हैं साथ ही साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों ( कक्षा पहली से बारहवीं तक ) को सम्मानित करते हैं।
चूंकि इस वर्ष विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 के संक्रमण से बचने हेतु जनसमूह की उपस्थिति एवं सामाजिक आयोजन प्रतिबंधित है। अतः हम सामाजिक आयोजन करने में असमर्थ थे।
इसलिए आदरणीय गुरुजी के जयंती समारोह को अतिसंक्षिप्त में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 जुलाई , 2021, दिन शुक्रवार, शाम 7 बजे, मरोदा सेक्टर भिलाई में केवल प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन हुआ । इस समारोह में मुख्य अतिथि मान. शंभू दयाल चंद्राकर ( संस्थापक सदस्य कुर्मी समाज भिलाई नगर ), विशेष अतिथि साकेत चंद्राकर ( एमआईसी मेम्बर नगर पालिक निगम भिलाई ), केशव बंछोर ( एमआईसी मेम्बर नगर पालिक निगम भिलाई ) , मोरध्वज चंद्राकर ( अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर) तथा अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्री अजय चंद्राकर ने किया । प्रमुख वक्ता के रूप में आई.एस.मनु (अध्यक्ष- मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर) विशेष रुप से उपस्थित थे । सबसे पहले श्रद्धेय रघुबर सिंह चंद्राकर के तैलचित्र में दीप जलाकर पुष्प अर्पित किये । आयोजन का अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अजय चंद्राकर ने स्वागत भाषण के साथ श्रद्धेय रघुबर सिंह चंद्राकर के योगदान उनके जीवनमूल्य व आदर्शों को उल्लेखित किया । मुख्य अतिथि शंभू दयाल चंद्राकर जी ने उन्हें शिक्षाविद्, समाज सुधारक, चिंतक व अनुशासन प्रिय बताया । प्रमुख वक्ता आई.एस.मनु ने समाज सुधार में किये हुये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला । उनके पुत्र ओंकार सिंह चंद्राकर ने उनके साथ बिताए अपने बचपन के पलों एवं उनके आदर्शों को याद किये । युवा अध्यक्ष कमल नारायण चंद्राकर ने युवाओं से उनके कार्यों व जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही । विशेष अतिथि मोरध्वज चंद्राकर (अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर ) ने उन्हे समाजसेवी और शिक्षाविद के साथ-साथ उनके द्वारा लिखे साहित्यों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम को श्री प्रेमलाल पिपरिया ( नवनिर्वाचित अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर ), श्री पवन दिल्लीवार (अध्यक्ष – दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर ) एवं श्रीमती संगीता चंद्राकर (उपाध्यक्ष- चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज भिलाई नगर ) ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन समाज के कोषाध्यक्ष पवन चंद्राकर ने किया एवं आभार प्रदर्शन समाज के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर ने किया ।
इस अवसर पर समाज प्रमुखों में राधेश्याम चंद्राकर, वेदराम देशमुख, प्रसिद्ध आल्हा गायक नारायण चंद्राकर, राजेश वर्मा, श्रीमती रेखा चंद्राकर, कार्तिक चंद्राकर, भानु चंद्राकर, महेश चंद्राकर, मोतीलाल वर्मा, सम्मेलाल चंद्रा, बलदाऊ चंद्राकर, वेद चंद्राकर, उत्तम वर्मा, चमन चंद्राकर दिलीप चंद्राकर, वेदव्यास बघेल, युगल किशोर चंद्राकर, चंद्रकांत चंद्राकर, परशुराम चंद्राकर दिलीप चंद्राकर आदि उपस्थित थे ।
उक्क्त जानकारी अजय चन्द्राकर अध्यक्ष चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर ने दी ।
9827905288