कोरबा के सांसद द्वारा अंचल के लोगो को करोड़ो का दीपावली उपहार ,,,
भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 अक्टूबर 2019
▪ गेरवा घाट,राताखार, हसदेव बराज के सड़को के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत
▪ ज्योत्सना महंत की पहल पर मिली स्वीकृति- सीएम और प्रभारी मंत्री का जताया आभार
कोरबा जिले के राताखार बाई पास पुल के एप्रोच रोड,हसदेव बराज के सड़क निर्माण सहित सरई श्रृंगार चौक का सड़क चौड़ीकरण व सड़क निर्माण के लिए कोरबा सांसद की पहल पर मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने जिला खनिज न्यास संस्थान से कराए जाने की स्वीकृति दी है इसके लिए सांसद ने आभार जताया है
कोरबा जिले के प्रमुख समस्याओ को प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ध्यान आकृष्ट कराने के क्रम में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की पहल पर कोरबा के गेरवाघाट राताखार बाई पास सड़क निर्माण और राताखार ब्रिज का एप्रोच रोड के लिए 203.00 लाख व कोरबा हसदेव बराज सड़क मरम्मत के लिए 80.00 लाख के अलावा सरई श्रृंगार चौक का चौड़ीकरण व सड़क निर्माण के लिए 177.38 लाख की राशि जिला खनिज न्यास मद से कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है, दीवाली के अवसर पर कोरबा सांसद की पहल पर जिले के प्रमुख समस्या को तत्काल प्रभाव से दूर किये जाने की प्रशासकीय पहल भी प्रारम्भ भी कर दी गई है, कोरबा सांसद श्रीमती महंत ने जिले को मिली सौगात के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, व जिला खनिज न्यास संस्थान के चैयरमेन व प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह का आभार जताया है,श्रीमती महंत ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो ने अनेक समस्यों पर ध्यान आकृष्ट कराया है इसी कड़ी में कोरबा विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कटघोरा विधायक व प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री पुरषोत्तम कंवर के द्वारा कोरबा और कटघोरा क्षेत्र के इन प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया था इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है
About The Author


Tuklasin ang mga nangungunang online casino na may ranggo para sa 2025. Ihambing ang mga bonus, pagpipilian ng laro, at pagiging mapagkakatiwalaan ng mga nangungunang platform para sa ligtas at kapaki-pakinabang na paglalaromga aktibidad ng casino