हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र में : विश्व पर्यावरण पखवाड़ा पर-संवर्धन एवं संरक्षण संकल्प के साथ रोप गये 121 पलदार व छायेदार पौधों
हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र में : विश्व पर्यावरण पखवाड़ा पर, संवर्धन एवं संरक्षण संकल्प के साथ रोप गये 121 पलदार व छायेदार पौधों
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जून 2021
बिलासपुर । विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत अरपांचाल के हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र में 5 जून पर्यावरण दिवस से 27 जून तक पौधारोपण पखवाड़ा मनाया गया । इस अवसर पर परिक्षेत्र में 121 पौधे रोपण किए गए । ज्ञात हो कि विगत 2 वर्षों में हरीहर ऑक्सीजोन में अब तक 421 पलदार व छायेदार पौधे रोपन किया जा चुका है । जो अरपा के किनारे सुरक्षा घेरे में सुरक्षित बढ़ रहे हैं ।अब पूर्व में रोपित पौधे उद्यान का रूप ले चुके हैं । पूरे हरिहर ऑक्सीजोन क्षेत्र को 5 अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर बेहतर संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जा रहा है । इसमें गायत्री माता वाटिका, शिवाजी महाराज उद्यान, करम बगीचा, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका, छत्तीसगढ़ हास्य योग केंद्र उद्यान, नाम के परिक्षेत्र में पौधारोपण किया गया है ।
आज समापन दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि:-
रतन लाल डांगी जी आई जी बिलासपुर रेंज ,डॉ आशुतोष तिवारी एमडी महादेव सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बिलासपुर,थे ।
उक्क्त अवसर पर परिक्षेत्र में पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन में आपकी सहभागिता दर्ज किए,,,,। इससे पूर्व पौधारोपण पखवाड़ा के दौरान में अब तक नगर के जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध जनों में सांसद अरुण साव, सांसद सुश्री सरोज पांडेय, विधायक शैलेश पांडेय, विधायक रजनीश सिंह, विधायक पुन्नूलाल मोहले, पूर्व सांसद लखन साहू, सतीस चंद वर्मा,बी आर वर्मा , पूर्व महापौर किशोर राय, कुलपति एडीएन बाजपेई , आयुक्त डॉ संजय अलंग, सी पी सिंग, एल सी मढ़रिया, डॉ विनोद तिवारी ,डॉक्टर के के साव, डॉ सिद्धार्थ वर्मा, डॉ ओम मखीजा, डॉक्टर चंद्रशेखर उईके, डॉ मनीष बुधिया,डॉ रश्मि बुधिया, डॉक्टर देवेंद्र सिंह अपोलो, डॉ निर्मल नायक, देवेंद्र पटेल,प्रफुल शर्मा, जगन्नाथ पीठ परिषद से झम्मन शास्त्री जी, चंद्रचूर्ण त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर पौधारोपण में अपनी सहभागिता दी हैं ।
हरीयर ऑक्सीजोन की सदस्यों में भुवन वर्मा- संयोजक, डॉ शंकर यादव सहसंयोजक,
सुरेश कश्यप,रामेश्वर सोनी ,राजेश अग्रवाल,संदीप पांडेय, ताराचंद साहू, प्रकाश सोंथालिया, प्रिय दुबे,श्रीराम यादव, सी के जायसवाल,मनीष श्रीवास, किशोर दुबे, लक्मन चंदानी, पवन सोनी ,मोहित श्रीवास ,भूषण यादव, दूज राम पौधा प्रेमी,दिनेश शर्मा, अक्ति राम भरतद्वाज , कमलेश साहू , श्रीमती रंगिया प्रधान, नंदनी पाटनवर,आनंद महाडिक, शेखर शर्मा, संतोष श्रीवास ,सौमित्र तिवारी, विक्रम धर दीवान, राजेश गुप्ता, राजेंद्र जायसवाल
सहित अनेक लोग
हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साइड सेंदरी बिलासपुर में उपस्थित थे ।