योग दिवस पर कल होगा प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

0
9EA87029-E8BD-4B2E-A21A-4626B2B59FA7

योग दिवस पर कल होगा प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जून 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जनता को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुये लिखा है कि ‘ 21 जून को हम सातवां योग दिवस मनायेंगे। इस वर्ष की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिये योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। सुबह करीब साढ़े छह बजे योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के संबोधन को दूरदर्शन समेत अन्य चैनल्स पर लाईव दिखाया जायेगा। इस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के राज्यमंत्री किरेन रिजिजू का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण भी शामिल है।

इसके अलावा अलग-अलग आध्यात्मिक और योग गुरुओं का संबोधन होगा जिनमें रविशंकर , स्वामी चिदानंद सरस्वती, स्वामी भारत भूषण इत्यादि का नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि कोरोना के चलते इस बार कोई सार्वजनिक योग कार्यक्रम नहीं होगा। पीएम मोदी और अन्य लोगों के संबोधन के बाद सुबह योग किया जायेगा , लोग घर पर ही रहकर वर्चुअली योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। योग दिवस के मौके पर भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय 75 ऐतिहासिक स्थानों पर योगा एन इंडियन हेरिटेज कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसके तहत पूरे देश में 75 स्थानों से जिनमें विश्व धरोहर स्थलज्ञ, स्मारक , सांस्कृतिक , ऐतिहासिक स्थल शामिल हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed