कांग्रेस सरकार में कांग्रेसी नेताओं का आतंक चरम पर : ड्यूटी पर उपस्थित आरक्षक पर उठाया हाथ, आरक्षक को ही मांगना पड़ा माफी
कांग्रेस सरकार में कांग्रेसी नेताओं का आतंक चरम पर: ड्यूटी पर उपस्थित आरक्षक पर उठाया हाथ, आरक्षक को ही मांगना पड़ा माफी
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जून 2021
बिलासपुर । गलत साइड में वाहन चलाने से रोकने पर कांग्रेस नेता ने सरेराह यातायात आरक्षक से गाली गलौज की साथ ही आरक्षण को मारने के लिए हाथ भी उठा लिया । कांग्रेसी नेता ने आरक्षक का मोबाइल और शासकीय वाहन की चाबी भी छीन ली । आरक्षक द्वारा मांगे जाने पर कांग्रेस नेता ने मोबाइल वापस कर चलते बने । मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया देर शाम आरक्षक ने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी । तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 186 355 ,294, 506, 132 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है ।
ज्ञात हो कि शनिवार दोपहर आरक्षक राम कुमार रजक की ड्यूटी लगाई गई थी । श्रीकांत वर्मा मार्ग तारबाहर क्षेत्र में इसी दौरान रेलवे क्षेत्र के कांग्रेस नेता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी वहां अपनी स्कूटी से आए आरक्षक द्वारा वाहन गलत साइड से चलाने की मना करने पर उक्त कांग्रेसी नेता ने गाली गलौज करते हुए आरक्षक पर हाथ भी उठा दिया । मोबाइल और स्कूटी की चाबी भी छीन लिया इस पर आरक्षक मोबाइल लेने के लिए कांग्रेस नेता की पीछे गया । आरक्षक को धक्का-मुक्की करते हुए मारने के लिए हाथ उठा दिया आरक्षक की सरकारी स्कूटी गाड़ी का चाबी लेकर लेने आरक्षक मिन्नते करता रहा यह हाल है कांग्रेस के छोटे छुटभैया पदाधिकारियों की
यह अपने आप को भूपेश व मोहन मरकाम से कम नहीं समझते है ।
तमाम घटना की जानकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस कमेटी को सूचित कर दिया है । प्रमोद नायक का कहना है यथाशीघ्र उन कांग्रेसी कार्यकर्ता पर कार्रवाई होगी ।