बिल्हा विधानसभा के के आश्रित ग्राम नगाराडीह में चार लाख पचास हजार रुपये के सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किये धरमलाल कौशिक ने
बिल्हा विधानसभा के के आश्रित ग्राम नगाराडीह में चार लाख पचास हजार रुपये के सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किये धरमलाल कौशिक ने
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जून 2021
बिल्हा । विधानसभा छेत्र के ग्राम पंचायत कुआं के आश्रित ग्राम नगाराडीह में 450000 चार लाख पचास हजार रुपये के सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन मुख्य अतिथि माननीय धरमलाल कौशिक विधायक व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा व विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार कौशिक अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला बिलासपुर ,मंडल अध्यक्ष भाजपा बोदरी पेगन लाल वर्मा ,महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय के उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर धरमलाल कौशिक जी ने कहा की 21 जून से देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा निशुल्क कोरोना का टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा सभी को टीका लगाना है और दूसरों को भी प्रेरित करना है जिससे हम सुरक्षित रहे वह गांव के सभी लोग स्वस्थ व सुरक्षित रहे कार्यक्रम में नीलकंठ यादव, रे श्रीमती नमीन रामेश्वर रात्रे सरपंच ,उतरा राज,महेंद्र पाल, फेकू राम निषाद अमित सिंह , तिजऊराम ,मेलाराम लहरी, रामकिशन केवट ,हीरालाल ,राजू जांगड़े, राजेश बंजारे ,श्रवण, मनमोहन बंजारे, राजेंद्र कौशले , गयाराम टंडन वह गांव के नागरिक उपस्थित रहे