21वीं सदी के दानवीर भोला : श्रीमती गंगोत्री भारत वर्मा ने 51 लाख दान दे कर कायम की अनुकरणीय मिशाल

0
IMG-20210618-WA0072

21वीं सदी के दानवीर भोला : श्रीमती गंगोत्री भारत वर्मा ने 51 लाख दान दे कर कायम की अनुकरणीय मिशाल

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 जून 2021

रायपुर । दानवीर के रूप में हमने आज तक बचपन से दाऊ भोला प्रसाद का नाम सुनते पढ़ते लिखते आ रहे हैं । आज इस कड़ी में 21वीं सदी के सबसे बड़े दानवीर के रूप में उभरकर गंगोत्री भारत वर्मा ने 51 लाख रुपये दान दे कर एक अनुकरणीय कार्य के साथ मिसाल कायम की है । छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित समाज में दानवीर की कड़ी में प्रथम पंक्ति में आ चुके हैं । उन्होंने अपने स्वर्गीय पुत्र और पुत्री के नाम से यह अद्भुत अविस्मरणीय अनुकरणीय कार्य किए हैं ।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज द्वारा कूर्मि संझा 2020 गौरवमयी सामाजिक आयोजन पर सरदार वल्लभ भाई पटेल निर्माण एवं विकास ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित, सरदार वल्लभ भाई पटेल बहुउद्देशीय भवन के निर्माण हेतु दानवीर भारत लाल वर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती गंगोत्री वर्मा द्वारा अपने स्वर्गीय सुपुत्र राकेश वर्मा एवं स्वर्गीय सुपुत्री श्रीमती स्मृति वर्मा द्वय के पावन स्मृति में क्रमश: 5-5 लाख (कुल राशि रू. 10 लाख) का सहृदय सहयोग प्रदान किए है।दानवीर भारतलाल श्रीमती गंगोत्री वर्मा द्वारा स्व. सुपुत्री श्रीमती स्मृति वर्मा स्व. सुपुत्र राकेश वर्मा
उदारतापूर्वक दिए गए दान के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कृर्मि क्षत्रिय समाज ने कृतनता ब्यक्त करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किये ।

; सद्भावना के साथ श्रीमती गंगोत्री भारत वर्मा को उनके इस महान कार्य के लिए उन्हें दिनाँक 27 दिसम्बर 2020 को 19 वाँ कूर्मि सांझा 2020 के पावन अवसर पर कृर्मि दानवीर सम्मान से सम्मानित करते हुए समाज गौरवान्वित हुए । विजय बघेल प्रदेश अध्यक्ष एवं सासंद दुर्ग सहित पूरी टीम ने कृतनता व्यक्त किये ।

आज इस कड़ी में एक और बड़ा मील का पत्थर साबित करते हुए दानवीर भारत लाल वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गंगोत्री वर्मा जी रोहिणीपुरम रायपुर के द्बारा अपने पुत्र स्वर्गीय राकेश.वर्मा एवं पुत्री स्मृति बघेल के स्मृति मे चालीस लाख रुपये अनुदान दिया गया । जिससे डी. के हास्पिटल परिसर सी . एम. एच. ओ. आफिस के पास भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया ,.जिससे शीघ्रातिशीघ्र भवन.निर्माण का कार्य प्रार्ंभ किया जा सकेगा । इसी वर्ष कन्यादान परिणय संस्कार उत्सव के द्वारा निर्धन कन्याओं की विवाह 5 जून को इस बार सात बेटियों के विवाह आयोजन बिरगांव रायपुर में किया गया । जिसमें परिणय उत्सव कार्यक्रम के संयोजिका श्रीमती पदमा चंद्राकर को गंगोत्री भारत वर्मा ने एक लाख ₹ आर्थिक सहायता देकर अनुकरणीय कार्य किए हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *