विधायक शैलेश पांडे ने विवाह वर्षगांठ पर रोपे वटवृक्ष का पौधा: अनुकरणीय पहल
विधायक शैलेश पांडे ने विवाह वर्षगांठ पर रोपे वटवृक्ष का पौधा : अनुकरणीय पहल
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 जून 2021
बिलासपुर । पर्यावरण प्रेमी मँच द्वारा पुलिस आई .जी आफिस के सामने स्थित उद्यान मे नगर विधायक शैलैश पान्डेय के विवाह वर्षगाँठ पर वटवृक्ष रोपित किया गया।
पर्यावरण प्रेमी मँच अध्यक्ष पँ. सुदेश दुबे साथी ने बताया कि नगर विधायक शैलेश पान्डेय ने वटवृक्ष का पौधा रोपित किया और आने वाली पीढी को सँदेश देते हुए पौधारोपण के प्रमुख महत्व बताए ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पर्यावरण प्रेमी मँच के उपाध्यक्ष आमीन मुगल , महासचिव रिन्कू छाबड़ा, सचिव सँतोष अग्रवाल, किसान नेता विनय शुक्ल,सँजय सिह, जहूर अली,अर्जुन सिंह,रामा बघेल, अजय काले, मल्लू पँत, तुलसी, श्रीमती अनुराधा राव,अजरा खान,काशी रात्रे, सहित पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे। उक्क्त जानकारी पँ. सुदेश दुबे साथी अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी मँच बिलासपुर ने दी ।