संतुलित खेती है स्वस्थ्य जीवन का आधार – सालिकराम वर्मा (पूर्व कुलसचिव) : कूर्मि समाज द्वारा कृषि पर आयोजित हुआ राष्ट्रीय वेबिनार

संतुलित खेती है स्वस्थ्य जीवन का आधार – सालिकराम वर्मा : कूर्मि समाज द्वारा कृषि पर आयोजित हुआ राष्ट्रीय वेबिनार
भुवन वर्मा बिलासपुर 7 जून 2021
लाईव प्रसारण फ़ेसबूक पेज पर- https://fb.watch/5Yv6YFbua_/
विस्तृत समाचार व फोटोग्राफ्स के लिए फेसबूक पेज लिंक पर क्लिक कीजिए https://www.facebook.com/100008461535211/posts/2678050449153647/
कूर्मि समाज छत्तीसगढ़ द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में वर्तमान एवं भावी पीढ़ियों की आवश्यकता को देखते हुए सामाजिक सरोकार की कड़ी व्याख्यान माला के अंतर्गत रविवार को कूर्मि सालिकराम वर्मा (से. नि. संचालक (प्रशिक्षण)- कृषि विभाग, छत्तीसगढ़ शासन), पूर्व महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम, रायपुर, पूर्व कुलसचिव, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर ने मुख्य वक्ता के रुप में कृषि और कृषि से जुड़े व्यवसायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि प्रकृति में पंचतत्व का सार्वधिक महत्व है, खेती हमें जल, आकाश, हवा, मिट्टी और अग्नि तत्व से जोड़े रखती है। मानव को अनिवार्यतः जितना संभव हो खेती करनी चाहिए। पारंपरिक खाद का उपयोग करते हुए जैविक खेती करें और स्वयं उसे अपने भोजन के रुप में ग्रहण करें। अनाज, फल, सब्जी, मांस और दूध सहित सभी जीवनोपयोगी चीजें खेती से ही मिलते हैं। हमें अपने खेत के पास ही घर बनाकर रहना चाहिए। स्वयं मेहनत करने, से खेती का खर्च आधा हो जाएगा। खेत से जुड़े औेर भी बहुत से व्यवसाय है, जिसे भूमिहीन, बेरोजगार भी कर सकते हैं। खेती भी आमदनी का अनंत आकाश है। ज्ञातव्य हो कि सालिकराम वर्मा जी पूर्व महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम, कुलसचिव इंदिरा गांधी कृषि विश्वविघालय के जैसे महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी पर भी कार्य कर चुके हैं।
इस वेबिनार की शुरुवात छत्तीसगढ़ के राजगीत के साथ हुआ। मुख्य अभ्यागत का स्वागत एवं परिचय का कार्य कूर्मि निधी चंदेल द्वारा किया गया। प्रारंभ में आयोजन की जरुरत और सरोकार के संदर्भ में छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के कूर्मि डा. जीतेन्द्र सिंगरौल (प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़ कूर्मि -क्षत्रिय चेतना मंच) ने कहा कि कूर्मि समाज छत्तीसगढ़ द्वारा सर्वहित में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उघोग और कृषि जैसे अतिमहत्वपूर्ण विषयों पर लगातार वेबिनार किया जा रहा है; जिसमें संपूर्ण भारत से लोग जुड़ रहे हैं। हमारा यह ध्येय है कि कोरोना काल में एकांतिक रहते हुए भी सब एक दूसरे से तकनीक के माध्यम से जुड़े रहे। एक दूसरे से ज्ञान का आदान-प्रदान होता रहे। वेबिनार के मुख्यअभ्यागत कूर्मि एल.पी. पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष-आखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा व सेवानिवृत्त संचालक, कृषि विभाग मध्यप्रदेश शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता कूर्मि डां निर्मल नायक प्रदेशाध्यक्ष कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच, विशिष्ट अभ्यागत कूर्मि ललित बघेल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री-आखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा व *कूर्मि टेशुराम धुरंधर शिक्षाविद व समाजसेवी, कूर्मि धनेश्वर वर्मा उन्नत कृषक, कूर्मि गोपिका गभेल उपसचिव छत्तीसगढ़ शासन, कूर्मि सुरेश गभेल उन्नत कृषक थे। कार्यक्रम को कूर्मि टेशुराम धुरंधर शिक्षाविद व समाजसेवी, उड़ीसा के इस चौधरी मोहंता ने भी संबोधित किया। राष्ट्रीय वेबिनार में बिहार, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मघ्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड व छत्तीसगढ़ के कृषिप्रेमी जुड़े रहे। कार्यक्रम का संचालन *कूर्मि चमनलाल चंद्राकर* ने किया। आभार प्रदर्शन कूर्मि विपिन बिहारी गहवई ने किया। तकनीकि सहयोगी कूर्मि अनिल चंद्राकर, पंकज वर्मा, रणधीर सिंह, अनिल वर्मा, डा. हेमंत कश्यप, महेन्द्र वर्मा, कमल कश्यप,अंजू वर्मा, कूर्मि मिथलेश सिंगरौल थे।
इंजी. सुरेश कौशिक
प्रदेश संयुक्त सचिव,
छत्तीसगढ़ कूर्मि -क्षत्रिय चेतना मंच, बिलासपुर।
मोबाईल 913118283
ईमेल :- kurmi.chetna01@gmail.com
Official Facebook Group-
https://www.facebook.com/kurmi.chetna01
Website. www.kurmichetnamanch.com
About The Author
