खरीफ 2021 में किसानों के लिए डीएपी एनपीके एवं सुपर फास्फेट के दामों में की गई कमी : सहकारी क्षेत्र के 12 लाख किसान घटी हुई विक्रय दर का लाभ ले सकेंगे- बैजनाथ चंद्राकर
खरीफ 2021 में किसानों के लिए डीएपी एनपीके एवं सुपर फास्फेट के दामों में की गई कमी : सहकारी क्षेत्र के 12 लाख किसान खादों की घटी हुई विक्रय दर का लाभ ले सकेंगे- बैजनाथ चंद्राकर
भुवन वर्मा बिलासपुर 4 जून 2021
नवा रायपुर । चालू खरीफ सीजन 01 अप्रेल 2021 से आरंभ हो गया है। प्रदेष के किसान अब सहकारी बैंकों से अल्पकालीन कृषि ऋण अंतर्गत नगद एवं वस्तु ऋण के आहरण में तेजी से करने लगे है। चालू खरीफ फसल के लिए अल्पकालीन कृषि ऋण के लिए निर्धारित लक्ष्य राषि रूपये 5300 करोड़ के विरूद्व दिनांक 03-06-2021 की स्थिति में 832 करोड़ का ऋण वितरण किया जा चूका है। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर केबिनेट मंत्री दर्जा छ0ग0षासन ने जानकारी दी कि डीएपी, एन0पी0के0 एवं पोटाष जैसे खाद के बढ़ी हुई दर को अब कम कर दिया गया है। डीएपी खाद का दर राषि रूपये 1200-00 प्रति बोरी] एनपीके राषि रूपये 118500 प्रति बोरी) एसएसपी (पावडर खाद का दर रूपये 340-00 प्रति बोरी की विक्रय दर से किसानों को परमिट
से विक्रय किया जावेगा। यह दर 01 अप्रेल 2021 से प्रभावषील होगा । सहकारी क्षेत्र के 12 लाख किसान खादों की घटी हुई विक्रय दर का लाभ ले सकेंगे। जिन किसानों ने परिमिट पर बढ़े हुए उर्वरको के दर से खाद का उठाव कर लिये है उन किसानों को घटे हुए दर की भावांतर की राषि का समायोजन सहकारी समितियों के द्वारा कर लिया जावेगा | प्रदेष के 2058 सहकारी समितियों में रासायनिक उर्वरकों का समुचित मात्रा में भंडारण भी कर लिया गया है। दिनांक 03-06-2021 की स्थिति में यूरिया का कुल भंडारण 106566 मे0टन एवं किसानों को 35043 मे0टन वितरण, डीएपी का कुल भंडारण 80977 मे0टन एवं किसानों को 27903 में0टन वितरण) इफको का कुल भंडारण 24772 मेंoटन एवं किसानों को 2702 वितरण] पोटाष का कुल भंडारण 24137 मे0टन एवं किसानों को 6638 मे0टन एवं सुपरफास्फेट का कुल भंडारण 34923 मे0टन एवं किसानों को 8722 मे0टन का वितरण किया जा चूका है। सहकारी समितियों के गोदामों में सभी तरह के उर्वरकों का अभी 190367 मे0टन स्टाक है।