विश्व सायकल दिवस पर सायकल रैली थीम “जीतेगा इंडिया – हारेगा कोरोना” :गुड हेल्थ का पर्याय साइक्लिंग – शैलेष पाण्डेय
विश्व सायकल दिवस पर सायकल रैली थीम “जीतेगा इंडिया – हारेगा कोरोना” :गुड हेल्थ का पर्याय साइक्लिंग – शैलेष पाण्डेय
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 जून 2021
बिलासपुर । 03 जून विश्व सायकल दिवस को “जीतेगा इंडिया – हारेगा कोरोना” थीम पर सायकल रैली का आयोजन किया गया । हरियर आक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र एवं समस्त खेल संघ के सदशयों द्वारा उक्त गरिमामय आयोजन अंचल के लोकप्रिय विधायक शैलेष पांडेय, प्रो ए डी एन बाजपेयी कुलपति अटल बिहारी विश्व विद्यालय , डॉ ओम माखीजा, डॉ चंद्रशेखर उईके, डॉ विनोद तिवारी, डॉ सिद्धार्थ वर्मा, डॉ अशुतोष तिवारी, अमित जायसवाल के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
मुख्यआतिथि शैलेष पांडेय हरि झंडा दिखा रैली का शुभारंभ किये इनसे पूर्व उन्होंने अपनी उद्बोधन में विश्व साइकिल दिवस पर उपस्थित सायकल व पर्यावरण प्रेमियों को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना महामारी काल के विषम परिस्थिति में दिवंगत आत्मिय जानो को विनम्र श्रद्धांजलि दिए । उपरांत कहा कि आज इस गरिमामय शुभारंभ के लिए आयोजक मंडल को बधाई देते हुए साइकिल दैनिक जीवन में उपयोगि साधन के अलावा हमारे स्वास्थ्य में अनुकूल प्रभाव के साथ गुड हेल्थ का पर्याय भी है । वही पर्यावरण संतुलन में भी साइकल का विशेष भूमिका है । साइकलिंग को बेहतर स्वास्थ के लिए आवश्यक विकल्प बताये । रैली आयोजन कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित हुई ।
मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 3-3 साइकिल सवारों को पांच फीट के अंतराल में अपनी साइकिल चलाते आगे बढ़ते चलें
स्वास्थ्य जागरूकता रैली कार्यक्रम 03 जून को प्रातः 7.15 बजे नेहरू चौक से प्रारम्भ होकर गांधी चौक, तारबहार, सीएमडी अग्रसेन चौक होते हुए ब्रजेश स्कूल ग्राउण्ड में समापन हुआ । कार्यक्रम के प्रमुख प्रायोजक महादेव सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, केयर एंड क्योर हॉस्पिटल , स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल , न्यू वंदना हॉस्पिटल एवम ग्राममार्ट देश का बाजार का सराहनीय योगदान रहा ।
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सायकल रैली का आयोजन डॉ. शंकर यादव, संचालक शारीरिक शिक्षा सी. वी. रमन विश्ववि कोटा एवम भुवन वर्मा संयोजक ,हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी के अलावा सुरेश कश्यप, आलोक शुक्ला,किशोर दुबे,तारा साहू ,राजेन्द्र जायसवाल, मनीष श्रीवास, पवन सोनी , सृष्टि देवसेना चंद्रप्रकाश वर्मा , श्रीराम यादव,डॉ सौमित्र तिवारी,आलोक शर्मा ,डॉ गौरव साहू , दुजराम पौधप्रेमी,कमलेश साहू ,मनीष सक्सेना,विक्रम धर दिवान,शेखर शर्मा,यदुराज सिंह यादव,मोनिका पाठक,आशीर्वाद् कृष्णा प्रधान,खिलेश्वरी साहू,हितेश चौहान, चंद्र प्रदीप बाजपेयी पूर्व पार्षद,ओम प्रकाश गुप्ता संतोष श्रीवास,प्रमोद श्रीवास ,राजेश गुप्ता, ऑक्सीजोन परिक्षेत्र के सदशयों सराहनीय योगदान रहा ।