स्वामी विवेकानंद केंद्र का युवा संवाद : वैक्सीनेशन कराएं औरों की करे मदद “युवा संवाद कोरोना योद्धा ” थीम के साथ सैकड़ों युवाओं ने लिया भाग

0

स्वामी विवेकानंद केंद्र का युवा संवाद: वैक्सीनेशन कराएं औरों की करे मदद
“युवा संवाद कोरोना योद्धा ” थीम के साथ 118 युवाओं ने लिया भाग

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 जून 2021

स्वामी विवेकानंद हम सब के उनके प्रेरणा स्त्रोत

बिलासपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सुविधा अत्यंत महत्वपूर्ण है । इस अनुक्रम में दो डॉक्टर डॉ. ओम माखीजा संचालक माखीजा हॉस्पिटल एवं स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल बिलासपुर छत्तीसगढ़ तथा डॉ. कैलाश चारूकर एमबीबीएस एमएस मध्य प्रदेश से युवाओं ने संवाद किया. डॉक्टर मखीजा ने युवाओं से . संवाद करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद उनके प्रेरणा स्त्रोत्र हैं इसीलिए उन्होंने अपने हॉस्पिटल नाम स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल रखा है जो कि कोरोना पीड़ितों के लिए है. अभी भी हमको मास्क पहनना है, प्रॉपर सेनटाइजर करना है, गाइडलाइन का फॉलो करना है, पब्लिक गैदरिंग नहीं करनी है एवं उसको प्रमोट भी नहीं करना

सकारात्मक साहित्य पढ़ें..

डॉक्टर ओम माखीजा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा सकारात्मक साहित्य हो, कोई ..आध्यात्मिक दर्शन हो ग्रंथ हो उसे पढ़ना चाहिए क्योंकि इस समय लोगों का माइंड सेट बहुत नेगेटिव है. समाज की ऊर्जा बढ़े एवं सकारात्मकता बढ़े इसके लिए भी कार्य कर सकते हैं. हमारे समाज में सेवा कार्य करने के लिए कोई कमी नहीं है, हम जहां देखेंगे वहां अभाव है.

अवेयरनेस का पालन करना है एवं इसे प्रमोट भी करना है एवं दूसरी महत्वपूर्ण चीज है वैक्सीनेशन हम स्वयं वैक्सीनेशन कराएं एवं घर के लोगों का भी वैक्सीनेशन कराएं एवं लोगों की वैक्सीनेशन करने में मदद की जाए.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *