विश्व सायकल दिवस पर सायकल रैली नेहरू चौक से 3 जून को “जीतेगा इंडिया – हारेगा कोरोना” थीम पर: हम होंगे कामयाब
विश्व सायकल दिवस पर सायकल रैली नेहरू चौक से 3 जून को “जीतेगा इंडिया – हारेगा कोरोना” थीम पर: हम होंगे कामयाब
भुवन वर्मा बिलासपुर 1जून 2021
बिलासपुर । 03 जून विश्व सायकल दिवस को “जीतेगा इंडिया – हारेगा कोरोना” थीम पर आयोजित सायकल रैली का आयोजन किया गया है। हरियर आक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र एवं आलोक शर्मा क्रीड़ाधिकारी खेल संघ के मार्गदर्शन पर सदशयों द्वारा उक्त गरिमामय आयोजन अंचल के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के आतिथ्य में होगा। आयोजन कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा।वही
मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 3-3 साइकिल सवारों को दस फीट के अंतराल में अपनी साइकिल चलाते आगे बढ़ते हुए चलेंगे ।
03 जून 2021 प्रातः 7 बजे नेहरू चौक से प्रारम्भ होकर गांधी चौक, तारबहार, सीएमडी अग्रसेन चौक होते हुए पुलिस ग्राउण्ड के समीप समापन होगा । कार्यक्रम के प्रायोजक महादेव सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल केयर एंड क्योर हॉस्पिटल , स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल , न्यू वंदना हॉस्पिटल एवम ग्राममार्ट देश का बाजार के संयुक्त तत्वाधान में होगा ।
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सायकल रैली का आयोजन डॉ. शंकर यादव, संचालक शारीरिक शिक्षा सी. वी. रमन विश्वविद्यालय कोटा एवम
भुवन वर्मा
संयोजक ,हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र बिलासपुर 9827124304 द्वारा आयोजित है ।