कोरोना में अनाथ बच्चों के लिये महतारी दुलार योजना : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर कोरोना महामारी पर अविनव प्रयास

0

कोरोना में अनाथ बच्चों के लिये महतारी दुलार योजना : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर कोरोना महामारी पर अविनव प्रयास

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 मई 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों के बेसहारा अनाथ बच्चों को नि: शुल्क स्कूली शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2021 लागू कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि कोरोना काल में अनाथ हुये बच्चों की ज़िम्मेदारी सरकार की है। अब 12वीं तक पढ़ाई के साथ छात्रवृत्ति दी जायेगी। प्रतिमाह कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को 500 रुपये और नववीं से बारहवीं तक के बच्चों को 1000 रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर दी जायेगी। इस योजना का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा। इस योजना अंतर्गत लाभार्थी को छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य होगा। पात्र विद्यार्थियों को प्रदेश के शासकीय स्कूलों में नि: शुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी।इसके अलावा इन बच्चों को शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश की प्राथमिकता दी जायेगी। पात्र छात्रों को स्कूली शिक्षा के बाद भी उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहन दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ शासन प्रतिभावान छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायेगी। छात्र स्वयं या अभिभावक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सीधे आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन के परीक्षण के लिये जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी रहेंगे।

पीएम केयर्स फंड से भी मिलेगी सहायता

इसी तरह कोरोना के चलते अनाथ होने वाले बच्चों के लिये आज पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने आज घोषणा की है कि कोरोना महामारी के कारण माता-पिता या अभिभावक दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सहायता दी जायेगी। पीएमओ ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना महामारी के कारण माता-पिता या अभिभावक दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सहायता दी जायेगी। साथ ही कहा कि ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक छात्रवृत्ति और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपये का फंड मिलेगा। पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 साल तक बच्चों को पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा और प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जायेगा। बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करायी जायेगी और उच्च शिक्षा के लिये शिक्षा ऋण प्राप्त करने में सहायता की जायेगी, जिसके ब्याज का भुगतान पीएम केअर्स से किया जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *