निखार देवांगन (मिल्की) को मिली एमबीबीएस की अहर्ता : होनहार छात्रा नगर व परिवार को किया गौरवान्वित
निखार देवांगन (मिल्की) को मिली एमबीबीएस की अहर्ता :होनहार छात्रा नगर व परिवार को किया गौरवान्वित
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 मई 2021
–
पाली/ कोरबा । नगर पंचायत पाली की होनहार छात्रा निखार देवांगन (मिल्की) ने एमबीबीएस उत्तीर्ण कर नगर व परिवार को गौरवान्वित किया है।
न.पं पाली के इंदिरानगर निवासी श्रीमती सीमा देवांगन (शिक्षिका; सशिम) और शिव कुमार देवांगन (लोनिवि) पाली (मुंगेली वाले) की इकलौती सुपुत्री ने सरस्वती शिशु मंदिर पाली से कक्षा 1 से 10 वी तक शिक्षा ग्रहण की है। तत्पश्चात सिद्धि विनायक बिलासपुर से 12वीं फिर नीट (मेडिकल) की तैयारी के लिए कोटा राजस्थान में अध्यापन किया। रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज (रिम्स) में लगभग 5 वर्ष अध्यापन करते हुए एमबीबीएस की अर्हता हासिल की ।बचपन से ही मेधावी रही निखार का शुरू से ही मानव सेवा का लक्ष्य रहा है, लोगो को स्वास्थ्य सेवा के लिए भटकते देख दिल पसीज उठता है। विगत एक वर्ष से कॅरोना संक्रमण से उतपन्न विपरीत परिस्थिति और लोगों के बेमौत मारे जाने को लेकर द्रवित हो उठती है।निखार का कहना है कि वर्तमान स्थिति में हमारी थोड़ी सी मदद आए मरीजो की सकारात्मक सोच से कइयों की जान बचा सकते हैं।अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता ,गुरुजनों को दिया है। इसकी सफलता पर मित्रों, शुभचिंतकों और नगर वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। फिलहाल निखार देवांगन को कोविड महामारी को देखते हुए रिम्स मे ही सेवा हेतु नियुक्त किया गया है
About The Author

