सरकार के दमनकारी व तानाशाही कार्रवाई के विरोध में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा धरना

0
IMG-20210521-WA0053

सरकार के दमनकारी व तानाशाही कार्रवाई के विरोध में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा धरना

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 मई 2021

चकरभाठा । आज डॉ रमन सिंह के समर्थन व भूपेशबघेल जी की सरकार के दमनकारी व तानाशाही कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक के निवास स्थान चकरभाठा में धरना प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर दीपक वर्मा पार्षद, अनिल कुमार बलेचा पार्षद, सुनील मलघानी पूर्व पार्षद राजकुमार यादव पूर्व एल्डरमैन नजीर खान अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष जिला बिलासपुर, किशोर कुमार आडवाणी ,विश्वनाथ यादव,बूथ अध्यक्ष राजा कलवानी, भानु दिवाकर ,अनुराग कौशिक, आयुष कौशिक बिल्हा विधानसभा क्षेत्र मीडिया प्रभारी चंद्रभान बजारे उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन में भाग लिया ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा केजिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक ने अपने उदबोधन में कहा कि केंद्र सरकार व मोदी जी की छवि को रास्ट्रीय, व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने के लिए इस आपदा काल मे कांग्रेस टूलकिट(गुप्त दस्तावेज) बनाकर देश के खिलाफ षडयंत्र रचकर झूठ व भ्रम फैला रही थी ।टूलकिट वह दस्तावेज है जिसमे मोदी जी को झूठ मूठ कैसे बदनाम किया जाए ।कौन कौन से विषय हैं जिसमे भ्रम फैलाया जाय ।इसे कौन कौन लोग फैलाएगा इत्यादि।जब इसका भंडाफोड़ हुआ और इसकी लेखिका व कांग्रेस के रिसर्च ग्रुप में काम करने वाली सौम्या वर्मा सभी सोशलमीडिया से भाग खडी हुई ।इसी विषय को भाजपा रास्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ,, प्रवक्ता संविद पत्रा जी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने ट्वीट किया जनता के समक्ष इस साजिश की वस्तुस्थिति रखने के लिये तो छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में झुठे FIR( मुकदमा) दर्ज किया गया ।यह सरासर लोकतंत्र व ब्यक्ति के अभिब्यक्ति की आजादी को दमन करने लिये भूपेशबघेल जी की सरकार ने की है ।इसी के खिलाफपूरे छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज धरने में बैठकर कहा कि हम भी डॉ रमन ,हमे भी गिरफ्तार करो ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *