बिजली विभाग की आँख मिचौली से आम जन त्रस्त : सावधान कभी भी हो सकती है लाइट गुल – यूपी बिहार से भी बदतर
बिजली विभाग की आँख मिचौली से आम जन त्रस्त : सावधान कभी भी हो सकती है लाइट गुल – यूपी बिहार से भी बदतर
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 मई 2021
बिलासपुर । कभी भी लाइट गोल हो जाना अब आम बात हो गई है ।यूपी बिहार से गई गुजरी है छत्तीसगढ़ की विद्युत मंडल की वितरण व्यवस्था वही शिकायत नंबर हमेशा व्यस्त रहती है । अधिकारी गण कभी फोन पर नहीं मिलते हैं। मेंटनेंस के नाम पर लाखों करोड़ों पकने के बाद बिजली विभाग की हालत जस की तस है यहां आमजन काफी परेशान है। गांव की विद्युत व्यवस्था और बदत्तर हुई है । बिजली विभाग की आंख मिचौली से आम जनता त्रस्त है, आज कल रात 2 – 2 बजे तक लाइट बंद रहती है । बिजली वितरण कंपनी साल में दो बार बड़े स्तर पर मरम्मत काम करती है। एक गर्मी से पहले और दूसरी मरम्मत मानसून के पूर्व होती है। गर्मी तो जैसे-तैसे गुजर गया। पर मानसून को लेकर कंपनी की अभी से चिताएं बढ़ गईं है, क्योंकि बिजली सप्लाई में सबसे ज्यादा दिक्कत इसी मौसम में आती है। तेज अंधड़ से पेड़ टूटकर बिजली तार में गिर जाता है तो कभी ट्रांसफार्मर में छोटी – बड़ी तकनीकी खराबियां आती है। बारिश की वजह से जंपर कटने से लेकर इंसुलेटर तक खराब हो जाती है। यही वजह है कि मानूसन पूर्व होने वाली यह मरम्मत करीब डेढ़ महीने तक चलती है। बंद की बकायदा सूचना भी दी जाती थी अखबारों के माध्यम से जिससे की लोग पहले से तैयार रहे। इस बार मानसून पूर्व मरम्मत नहीं हो पाया है। लेकिन अब सूचना देना बंद है । जब चाहे बंद कर रहे हैं ।