भगवान परशुराम की जन्म उत्सव के लिए व्यापक तैयारी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच द्वारा

1
0B5F2094-2156-43A1-B79E-E1F63724765F

भगवान परशुराम की जन्म उत्सव के लिए व्यापक तैयारी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच द्वारा

भुवन वर्मा । 13 मई 2021 । बिलासपुर

बिलासपुर । कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा भगवान श्रीपरशुराम जी जन्मोत्सव के अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष पँ. बी के पांडेय एँव प्रदेश सचिव पँ.सुदेश दुबे साथी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पँ. अमित तिवारी एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस समय कोविड-19 की महामारी को देखते हुए भगवान श्रीपरशुराम जन्मोत्सव के कोई भी कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं किए जाएंगे। केवल आंशिक रूप से दो या तीन लोग ही भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के सामने दीपक जलाकर पूजन करेंगे एवं किसी भी प्रकार के महा आरती एवं शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा एँव समाज द्वारा सभी से अनुरोध भी किया जा रहा है की सभी विप्र समाज के लोग अपने अपने घरों में ही परशुराम जी का पूजन व आरती करे एवँ सबके मंगल की कामना करे और करोना महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना करेँ
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि करोना महामारी को देखते हुए पूर्व में तय सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है एवम सादगी से covid- 19 के अंतर्गत दिए गए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए शहर के प्रमुख 61 मंदिरों में पूजन कर पदाधिकारी फलों का प्रसाद चढ़ाएंगे एवम इसके बाद 2 क्विंटल फलों को प्रसाद स्वरूप गरीबों में वितरण कर दिया जाएगा। इसके लिए युवा कार्यकर्ताओं को टोली बनाई गयी है जिसमे प्रमुख रूप से सुरेंद्र तिवारी, शाश्वत तिवारी,सँदीप शुक्ल, रामशँकँर शुक्ल,सँजय तिवारी, शिवप्रसाद बाजपेयी, आदित्य त्रिपाठी,अभिषेक मिश्र अमित तिवारी, सुदेश दुबे साथी शामिल है जो शहर के अलग अलग क्षेत्रो के अनुसार मंदिरों में पूजन एँव प्रसाद वितरण का कार्य करेंगे। एवँ सभी भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव के अवसर पर प्रार्थना करेंगे की इस महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाए एवम लोगो को स्वस्थ करेँ ।
उक्क्त जानकारी
पँ. सुदेश दुबे साथी
प्रदेश सचिव
कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच छत्तीसगढ़ ने दी ।

About The Author

1 thought on “भगवान परशुराम की जन्म उत्सव के लिए व्यापक तैयारी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच द्वारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *