बोदरी नगर पंचायत के भाजपा पार्षदगण ने अपने – अपने पार्षद निधि से 50- 50 हजार ₹ की अनुशंसा किये कोविड रोकथाम हेतु
बोदरी नगर पंचायत के भाजपा पार्षदगण ने अपने – अपने पार्षद निधि से 50- 50 हजार ₹ की अनुशंसा किये कोविड रोकथाम हेतु
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 मई 2021
चकरभाठा । भारतीय जनता पार्टी बोदरी नगर पंचायत के पार्षदगण दीपक वर्मा, अनिल वलेचा, लक्ष्मीनारायण मरावी ने अपने ,अपने पार्षद निधि से 50,000 50,000 रुपया है व्यय करने की अनुशंसा किया और सहमति पत्र मुख्य नगरपालिका अधिकारी एक्का जी को प्रदान किया वर्तमान में नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम हेतु ब्लॉक मुख्यालय बिल्हा में शासन द्वारा कोविड-19 का निर्माण कर संचालन किया जा रहा है उपरोक्त निर्माण व आवश्यक व्यवस्था में सहयोग हेतु स्थानीय विधायक धरम लाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा व कृष्ण कुमार कौशिक अध्यक्ष जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा बिलासपुर के प्रेरणा व मार्गदर्शन से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गणों ने एक लाख पचास हजार रुपये पार्षद निधि से ब्यय करने की अनुशंसा करते हुए सहमति पत्र दिया व उन्होंने कहा ।की उपरोक्त राशि का कोविड-19 हॉस्पिटल में करोना से लड़ रहे मरीजों को सही प्रकार से इलाज वह सुविधा मिले वह सभी क्षेत्र के लो स्वास्थ्य लाभ ले।