लोकगायक हिलेन्द्र ठाकुर का कोरोना वैक्सिन जागरूकता गीत: लोकप्रियता की ओर अग्रसर
लोकगायक हिलेन्द्र ठाकुर का कोरोना वैक्सिन जागरूकता गीत: लोकप्रियता की ओर अग्रसर
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 मई 2021
बिलासपुर । छत्तीसगढी लोक कला मंच जय जोहार मिलन चौक कुदुदण्ड बिलासपुर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोकगायक हिलेन्द्र ठाकुर ने हाल ही में कोरोना वैक्सिन के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिये गीत गाकर अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया हैं I
हिलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जहां पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है, वहीं लोककलाकार भी इस जंग में सरकार के साथ खड़े है
इस गीत के माध्यम से लोगों में कोरोना महामारी और कोरोना वैक्सिन के संबंध में जागरूकता आयेगी, लोगों से आग्रह है इस गीत को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहूंचायें फेसबुक व्हाटसप और स्टांग्राम आदि में अधिक से अधिक शेयर करें