अपेक्स बैंक के रिटायर्ड ऑफिसर जीएल यादव नही रहे.. सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी के साथ मेरा काम का लंबा अनुभव रहा: बैजनाथ चंद्राकर.

0
IMG-20210502-WA0080

अपेक्स बैंक के रिटायर्ड ऑफिसर जीएल यादव नही रहे.. सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी के साथ मेरा काम का लंबा अनुभव रहा: बैजनाथ चंद्राकर.

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 मई 2021

अपेक्स बैंक के रिटायर्ड केडर ऑफीसर जीएल यादव के निधन पर छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर ने गहरा शोक व्यक्त किया है इसके साथ ही उन्होंने जीएल यादव के साथ अपने लंबे समय तक चले कार्य का अनुभव भी साझा किया और बताया कि सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी जीएल यादव ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा अपेक्स बैंक के विकास के लिए योगदान किया था और रिटायरमेंट के पहले छत्तीसगढ़ के सहकारिता पुरुष कहे जाने वाले बैजनाथ चंद्राकर के साथ उनका निजी और कार्यालयीन संबंध रहा.. जीएल यादव बिलासपुर के जबड़ापारा इलाके के रहने वाले थे.. और वे अपेक्स बैंक के ब्रांच मैनेजर रामकुमार यादव और विपणन संघ में कार्यरत बसंत यादव के पिता थे.. जीएल यादव का अंतिम संस्कार बिलासपुर के सरकंडा मुक्तिधाम में किया गया..

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *